हॉस्पिटल में हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
हॉस्पिटल में हरे और नीले रंग का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है.;
हमारी जिंदगी और आस-पास हो रही घटनाओं, स्थितियों पर हम शायद ही कभी गौर करते होंगें। कुछ परिस्थियों में तो हम उनके होने का कारण भी जानने के उत्सुक रहते है. इस चीज़ का उदाहरण हमें हॉस्पिटल से भी मिलता है जहाँ हम आमतौर पर डॉक्टर्स (Doctors ) को सफ़ेद कपड़ों में तो, दूसरी तरफ हमें वही डॉक्टर्स (Doctors ) या सर्जन ICU में ओपरेशन (Operation) करते समय हरे रंग में दिखते हैं.
आखिर ऐसा क्या है कि डॉक्टर्स (Doctors) केवल ओपरेशन (Operation) के वक्त ही हरे या नीले रंग का कपडा पहनते हैं. इसके पीछे की असल वजह हम आपको बताते हैं.
वजह यह है कि हरे और नीले दृश्य प्रकाश के स्पेक्ट्रम (spectrum) पर लाल के विपरीत है, और एक ओपरेशन (Operation) के दौरान एक सर्जन लगभग हमेशा लाल रंगों पर ध्यान केंद्रित करता है. इस वजह से उनके कपड़े के हरे और नीले रंग न केवल एक सर्जन की दृश्य तीक्ष्णता में सुधार करने में मदद करते हैं बल्कि उन्हें लाल रंग के विभिन्न रंगों प्रति अधिक संवेदनशील बनाते हैं
ऐसा कहा जाता है कि पहले डॉक्टर (Doctors) ओपरेशन (Operation) के वक्त और सभी कर्मचारी सफ़ेद रंग के कपडे पहनते थें लेकिन 1914 में एक प्रभावशाली डॉक्टर (Doctor) ने इस पारम्परिक ड्रेस को हरे रंग में बदल दिया। तभी से यह चलन में बन गया और डॉक्टर (Doctors) हरे और नीले रंग के कपड़े पहनने लगें। हालंकि कुछ डॉक्टर नीले रंग के भी कपड़े पहनते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि ओपरेशन (Operation) के समय डॉक्टर नीले या हरे रंग के कपड़े इसीलिए पहनते हैं कि वे लगातार खून और मानव शरीर के अंदरूनी अंगों को देख कर मानसिक तनाव (mental stress) में आ सकते हैं. हरा रंग देख कर उनका दिमाग तनाव मुक्त हो जाता है