Unique Village In Hindi: इस गांव में 90 साल से बिना कपड़ों के रहते हैं लोग?

दुनिया में ऐसी कई जगह है जिनकी अलग अलग परम्पराये है.;

facebook
Update: 2023-03-21 12:47 GMT
Unique Village In Hindi

Unique Village In Hindi

  • whatsapp icon

unique villages in the world: दुनिया में ऐसी कई जगह है जिनकी अलग अलग परम्पराये है. आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के बारे में बताने जा रहे है. जहां पर लोगों के रहने का तरीका आम दुनिया से बिल्कुल अलग है. यहाँ के लोग लगभग 90 साल से बिन कपडे के रह रहे है. ये अजीबोगरीब परंपरा के बारे में सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.

Ek Aisa Gaw Jaha Ke Log Kapde Nahi Pahnte Hai, Spielplatz gaw jaha ke log kapde nahi pahnte hai

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में एक गांव स्थित है जिसका नाम स्पीलप्लाट्ज है। यहाँ के लोग लगभग 90 साल से बिन कपडे के जी रहे है. ब्रिटेन के इस गांव में लोग सालों से बिना कपड़ा पहने रह रहे हैं. इस गांव में लोगों के पास दो कमरों का बंगला भी है.

इस गांव में रहने वालों के पास सभी सुविधाए हैं, लेकिन यहां लोग मान्यताओं और परंपराओं का पालन करते हैं. जिसकी वजह से इस गांव में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक कोई कपड़ा नहीं पहनता है.

यहाँ के लोगो की मान्यता है की भगवान ने बिना कपड़ों के ही लोगों को भेजा है ऐसे में ये दिखावटी कपड़ो को नहीं पहनना चाहिए।

Tags:    

Similar News