Zarine Khan ने कहा गरीब हो गई हूँ, बैंक बैलेंस भी खत्म हो गया है, डायरेक्टर बोलते है हॉट फोटो दो, Salman ने मेरी मदद की थी लेकिन अब वो मुझसे चाहते है...
Zarine Khan ने कहा गरीब हो गई हूँ, बैंक बैलेंस भी खत्म हो गया है, डायरेक्टर बोलते है हॉट फोटो दो, Salman ने मेरी मदद की थी लेकिन अब वो मुझसे;
Zarine Khan ने कहा गरीब हो गई हूँ, बैंक बैलेंस भी खत्म हो गया है, डायरेक्टर बोलते है हॉट फोटो दो, Salman ने मेरी मदद की थी लेकिन अब वो मुझसे चाहते है...
बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस Zarine Khan इस वक़्त बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही है. ज़रीन ने कहा की लॉकडाउन की वजह से उनका काफी नुक्सान हुआ है और वो अब Salman Khan के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहती हू. ज़रीन ने बताया की घर में केवल वही कमाने वाली है और इस मुश्किल दौर पर वो क्या करे.
जरीन ने कहा की मुझे फिल्मो और सीरीज के ऑफर आ रहे है लेकिन सब की एक ही मांग है हॉट फोटो और ग्लैमरस जिसके कारण मैंने कई ऑफर ठुकरा दिए. जरीन ने कहा की वो इंतज़ार कर रही है एक अच्छे ऑफर का फ़िलहाल उनके पास अभी तक कोई अच्छा ऑफर नहीं आया है.
ज़रीन की फिल्म वीर में सलमान के साथ उन्होंने जबरजस्त किरदार निभाया लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह पिट गई. फिर जरीन ने हॉट फिल्मो की तरफ रुख मोड़ा तो उनकी फिल्मे हिट होने लगी और उनकी इमेज इस समय बॉलीवुड में अलग एक्ट्रेस के रूप में है.
जरीन ने साफ किया कि बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफार्म बड़े सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं और उन्हें ही समय देते हैं। इसके साथ ही लॉकडाउन में हो रही आर्थिक तंगी पर भी उन्होंने बात की।
जरीन ने कहा अब उनका बैंक बैलेंस ख़त्म हो गया है और मै गरीब हो गई हूँ और मैं सलमान को भी तंग नहीं करना चाहती हूँ.