क्या शाहरुख से शादी कर लेतीं काजोल, अगर न मिलते अजय देवगन तो? क्या था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का जवाब,जानिए
क्या शाहरुख खान से शादी कर लेतीं काजोल, अगर न मिलते अजय देवगन तो? क्या था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का जवाब,जानिए शाहरुख खान और काजोल ने कभी खुशी;
क्या शाहरुख से शादी कर लेतीं काजोल, अगर न मिलते अजय देवगन तो? क्या था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का जवाब,जानिए
शाहरुख खान और काजोल ने कभी खुशी कभी कम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, माई नेम इज खान जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया हैं। दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे। पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री सिनेमा हॉल में रोमांटिक महौल बना देती थी। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद चारों तरफ केवल शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी के ही चर्चे थे। इंडस्ट्री में हर कोई शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी की ही बात करता था यहां तक की बड़े-बड़े निर्माता भी अपनी फिल्मों के लिए शाहरुख खान और काजोल को अप्रोच कर रहे थे।
शाहरुख खान से शादी कर लेतीं
इस दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि अगर अजय देवगन उनकी जिंदगी में नहीं आते तो क्या वे शाहरुख खान से शादी कर लेतीं? तो इस पर काजोल ने जबरदस्त जवाब देते हुए कहा था, "वो आदमी प्रपोज करने वाला नहीं है।"
Amitabh Bhachchan ने जीती कोरोना की जंग, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर, फैंस के लिए लिखी यह बात
काजोल से ये भी सवाल पूछा गया कि आप फिर से शाहरुख खान के साथ काम कब करेंगी? इसका जवाब में काजोल ने कहा कि ये बात तो शाहरुख खान से पूछो।
जब एक फैन ने पूछा कि उनके हिसाब से शाहरुख और अजय में से कौन उनका बेहतर को-एक्टर रहा है? जवाब में उन्होंने लिखा, "हालात पर निर्भर करता है।
पहले क्रश के बारे में
जब एक फैन ने काजोल से उनके पहले क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने अपने पहले क्रश से ही शादी की है।"काजोल (Kajol) ने आगे बताया, "हमने एक दूसरे को करीब 4 साल डेट किया।
बता दें कि अजय और काजोल ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'तानाजी' में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आईं। इससे पहले दोनों 2010 में रिलीज हुई 'टूनपुर का सुपरहीरो' में दिखाई दिए थे।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram