Will Smith ने ऑस्कर अवार्ड शो के दौरान Chris Rock को जोरदार लप्पड़ मारा, देखें वीडियो

Will Smith Chris Rock Slap Video: हॉलीवुड एक्टर Will Smith ने Oscar Award Show के दौरान एक्टर और शो के एंकर Chris Rock को भरे शो में थप्पड़ मार दिया;

Update: 2022-03-28 08:28 GMT

Will Smith Chris Rock Slap Video: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवार्ड शो का कार्यकम चल रहा था. सभी हॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर प्रोड्यूसर, सिंगर शो में मौजूद थे. इसी दौरान हॉलीवुड के बड़े एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जाड़ा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) को लेकर दूसरे हॉलीवुड एक्टर क्रिस रॉक (Chris Rock) मंच से कॉमेंट कर दिया। अपनी पत्नी पर हुए कॉमेंट को विल स्मिथ बर्दाश्त नहीं कर पाए और अपनी कुर्सी से गुस्से में उठे और सीधा मंच में जाकर क्रिस रॉक को जोरदार तमाचा मार दिया। इसके बाद विल ने उन्हें धमकाते हुए कहा 'आइंदा से मेरी पत्नी का नाम कभी अपनी जुबान पर मत लाना' 

Will Smith Chris Rock Controversy:  दरअसल क्रिस रॉक ने जाड़ा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर भरे ऑस्कर अवार्ड में मजाक उड़ाया था. क्रिस रॉक पेशे से एक कॉमेडियन है और एक्टर भी हैं. लेकिन उनकी कॉमेडी ने विल स्मिथ को गुस्सा दिला दिया और स्मिथ ने रॉक को भद्दे मजाक के बदले जोरदार लप्पड़ पेल दिया। 

फिर क्या हुआ 

विल स्मिथ को अपनी पत्नी की बेज्जती बर्दाश्त नहीं हुई, विल अपनी कुर्सी से उठे और मंच की और बढ़ने लगे, तबतक सभी को यह लग रहा था कि विल भी मंच में जाकर कुछ बोलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विल मंच में गए और क्रिस रॉक को थप्पड़ मारकर वापस अपनी कुर्सी में बैठ गए. कुछ पल के लिए लोगों को यह मजाक लग रहा था लेकिन जब बाद में अपनी जगह पर बैठने के बाद विल क्रिस को गालियां और धमकी देने लगे तब पूरा शो में सन्नाटा पसर गया था. 

Will Smith Chris Rock Slap Video 


Tags:    

Similar News