KGF Chapter 2 OTT में कब रिलीज होगी, किस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी KGF Part 2

When will KGF Chapter 2 release in OTT: KGF 2 सिनेमाहॉल्स में धमाल मचा रही है;

Update: 2022-04-16 13:15 GMT

In which online platform will KGF Part 2 be released: 14 अप्रैल को दुनियाभर के 10 हाज़र स्क्रीन्स में KGF Chapter Release हुई, और इसी के साथ KGF 2 ने हिंदी वर्जन में पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए, हिंदी वर्जन में भारत की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई, वहीं दूसरे दिन दो दिन में सबसे पहले 100 करोड़ का आंकड़ा करने वाली फिल्म बन गई. KGF Chapter 2 ने सिर्फ 2 दिन में 300 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 100 करोड़ रुपए है. मतलब प्रॉफिट ऑफ़ पर्सेंटेज के हिसाब से KGF 2 ने भारत की सभी बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

जिन लोगों ने KGF Chapter 2 सिनेमाहॉल्स में देखी है उन्हें तो मजा आ गया होगा लेकिन जो फिल्म देखना चाहते हैं पर थिएटर नहीं जा सकते या जाना नहीं चाहते उन्हें भी ये फिल्म OTT में देखने को मिलेगी। वैसे अगले 3 से 4 हफ़्तों तक KGF 2 का बज़ बना रहेगा, तो इस महीने या अगले महीने तक KGF Part 2 का किसी OTT में आना मुश्किल है, लेकिन यह फिल्म OTT में आएगी यह बात 100% पक्की है 

KGF 2 OTT में कब आएगी 

मेकर्स ने यह फैसला किया है कि KGF Chapter 2 की रिलीज के ठीक 8 हफ़्तों बाद इस फिल्म को OTT में रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब KGF Chapter 2 OTT में जून में रिलीज होगी।

KGF Chapter 2 किस OTT में आएगी 

मेकर्स ने Amazon Prime के साथ करार किया है इसी लिए KGF Chapter 2 Netflix या Hotstar में नहीं Amazon Prime Movies में रिलीज होगी 

KGF Chapter 1 किस OTT में अवेलबल है 

जब लोगों ने जाना कि चैप्टर 2 बवाल मचाए हुए है तो जिन लोगों ने पहला चैप्टर नहीं देखा था वो दूसरा चैप्टर देखने के लिए KGF 1 को ऑनलाइन तलाश रहे हैं. आपको बता कि की KGF Chapter 1 भी पहले से Amazon Prime में मौजूद है 

KGF 2 की कमाई जानने के लिए यहां क्लिक करें 

Tags:    

Similar News