जब Waheeda Rehman ने अमिताभ बच्चन जड़ दिया था एक जोरदार थप्पड़, देखते रह गए थे सेट के लोग, खुद एक्ट्रेस ने ऐसे किया खुलासा

Waheeda Rehman birthday special : वहीदा रहमान बीते जमाने की सबसे पाॅपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बेहतरीन अदाकारी से कई;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

जब वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन जड़ दिया था एक जोरदार थप्पड़, देखते रह गए थे सेट के लोग, खुद एक्ट्रेस ने ऐसे किया खुलासा

Waheeda Rehman birthday special : वहीदा रहमान बीते जमाने की सबसे पाॅपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बेहतरीन अदाकारी से कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वहीदा (Waheeda Rehman) ने अमिताभ को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। जिसका खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा में खुद किया था। तो चलिए जानते हैं वहीदा ने ऐसा आखिर क्यों किया था।
वहीदा रहमान का आज जन्मदिन है।

उनका जन्म तमिलनाडू के चेंगलपट््टू में 3 फरवरी 1938 को मुस्लिम परिवार में हुआ। वहीदा (Waheeda Rehman) कभी फिल्मों में एक्टिंग नहीं बल्कि डाॅक्टर बनना चाहती थी। लेकिन किस्मत में एक्ट्रेस बनना लिखा था तो वह इस इंडस्ट्री में आ गई। हालांकि इस इंडस्ट्री में उन्होंने खूब नाम कमाया। वह एक समय इंडस्ट्री की टाॅप एक्ट्रेस में शुमार थे। वह अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए चलते कई अवार्ड अपने नाम किए।

जब वीरे द वेडिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने सोमन को उड़ाया था मजाक, वीडियो हुआ वायरल

कहा जाता है कि वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) एवं गुरू दत्त साहब की जोड़ी कई फिल्मों में एकसाथ जमी। दोनों सितारों ने चैदहवीं का चाॅद, प्यासा, कागज के फूल, गुलाम जैसे कई सुपरहिट फिल्में दी। वाहीदा का नाम भी एक समय गुरूदत्त के साथ खूब जुड़ा। लेकिन उस समय सब हैरान रह गए जब 10 अक्टूबर 1964 को गुरू दत्त साहब ने आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या का कारण लोग वहीदा को ठहराने लगे।

जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!

लिहाजा उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ी। इसके बाद वह गाइड फिल्म में नजर आई। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया। वहींदा (Waheeda Rehman) जब द कपिल शर्मा शो में पहुंची तो उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म शेरा एवं रेशमा की शूटिंग कर रही थी उस दौरान उन्होंने अमिताभ को एक जोरदार थप्पड़ मारा था। आगे वह बताती है यह नाजारा देखकर पूरे तो स्तब्ध रह गए थे। लेकिन वह कहती है कि यह सब फिल्म का हिस्सा था। उन्होंने स्क्रिप्ट की डिमाण्ड के अनुसार ही अमिताभ को थप्पड़ मारा था।

जब 7 फिल्में लगातार फ्लाफ होने से टूट गए थे Rajesh Khanna, करना चाहत थे खुदकुशी, फिर आधी रात जो हुआ उसे देख पत्नी डिंपल…

Sonam Kapoor को गाल में किस करते नजर आए पति अंगद आहूजा, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर याद किया प्रपोज डे

Similar News