जब बोल्ड सीन के दौरान बेकाबू होकर विनोद ने काटे थे माधुरी के होंठ, तो रोने लगी माधुरी फिर निर्देशक ने दे दिए 1 करोड़ रूपए..

जब बोल्ड सीन के दौरान बेकाबू होकर विनोद ने काटे थे माधुरी के होंठ, तो रोने लगी माधुरी फिर निर्देशक ने दे दिए 1 करोड़ रूपए..;

Update: 2021-02-16 06:36 GMT

जब बोल्ड सीन के दौरान बेकाबू होकर विनोद ने काटे थे माधुरी के होंठ, तो रोने लगी माधुरी फिर निर्देशक ने दे दिए 1 करोड़ रूपए..

मुंबई: बॉलीवुड के माने जाने एक्टर विनोद खन्ना को कौन नहीं जानता है. शुरूआती कैरियर बनाने के लिए बॉलीवुड में बहुत पापड़ झेलने पड़ते है. कई बार तो मजबूरन कई एक्ट्रेस को ऐसी सीन देनी पड़ती है जिसे वो करना नहीं चाहती है. 90 की दशक की माने-जाने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का सिक्का शुरूआती दौर में बहुत चला है. माधुरी की एक फिल्म जिसे आज भी याद किया जाता है. माधुरी से 20 साल बड़े एक्टर विनोद खन्ना के साथ एक बोल्ड सीन ने हड़कंप मचा कर रख दिया था.

Full View Full View

दरअसल 1988 में आई 'दयावान' फिल्म में निर्देशक फिरोज खान ने माधुरी और विनोद के बीच एक बोल्ड सीन रखा. जिसमे विनोद को माधुरी से लिप किस करना था. निर्देशक की तैयारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग शुरू की गई और बोल्ड सीन करते-करते विनोद खन्ना सच में बहक गए और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नहीं माने और माधुरी के होंठ को काट दिया। जिसके बाद सेट में बहुत हड़कंप मचा था.

सीन देने के बाद विनोद से माधुरी गुस्सा हो गई और कभी साथ फिल्म न करने की कसम खाई थी. इसी बीच माधुरी ने निर्देशक से सीन हटाने की मिन्नतें करने लगी और गिड़गिड़ाते हुए कहा की प्लीज इस सीन को हटा दे लेकिन निर्देशक फिरोज खान ने उनकी एक न सुनी और माधुरी को नोटिस भेजवा कर कहा की आपको इसी सीन के 1 करोड़ रूपए दिए गए है.

23 साल की उम्र में ही माँ बन गई थी अमिताभ बच्चन की बेटी, जब अमिताभ को पता चला तो कर डाला ये…

आपको बता दे की उस समय मिले 1 करोड़ बहुत ही भारी रकम मानी जाती थी. माधुरी ने बताया की उनके जीवन की ये सबसे खतरनाक फिल्म थी जो आज भी उनको याद है. सीन को लेकर एक किस्सा काफी फेमस है और इसकी चर्चा भी खूब होती है. दरअसल, जब सीन शूट किया जा रहा था तो विनोद खन्ना इतने बेकाबू हो गए थे कि, माधुरी के होंठ तक काट लिए थे. जिस पर माधुरी की हालत बेहद खराब हो चुकी थी.

ऋतिक रोशन का अमिताभ बच्चन की बेटी समेत इन अभिनेत्रियों से रह चुका है अफेयर, एक ने तो कोर्ट तक ले जाने कि दी थी धमकी…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Similar News