जब Sara Ali khan से कहा आज प्रपोज डे हैं तो एक्ट्रेस हो गई हैरान, फिर..देखें वीडियो

सारा अली खान (Sara ali khan) से जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि सारा मैंम आज प्रपोज डे हैं। तो एक्ट्रेस पूरी तरह से हैरान हो गई।;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

जब Sara Ali khan से कहा आज प्रपोज डे हैं तो एक्ट्रेस हो गई हैरान, फिर..देखें वीडियो

इस समय वेलनटाइन वीक चल रहा हैं। 8 फरवरी को प्रपोज डे (Prapose day) मनाया गया। इस दौरान बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara ali khan) से जब एक फोटोग्राफर ने कहा कि सारा मैंम आज प्रपोज डे हैं। तो एक्ट्रेस पूरी तरह से हैरान हो गई। जब उक्त फोटोग्राफर ने दूसरी बार बात को दोहराई तब वह समझ सकी कि असल में वह कहना क्या चाहता हैं।

दरअसल सारा अली खान (Sara Ali khan ) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो सारा अली खान चेहरे पर माॅस्क लगाए और शार्ट्स ड्रेस में कहीं से आती हुई नजर आई। इस दौरान उनकी मुलाकात कुछ फोटोग्राफर से हुई। इस दौरान उक्त फोटोग्राफर ने सारा मैंम को यह बताना चाहा कि आज प्रपोज डे (Prapose day) हैं। लेकिन सारा ने जब प्रपोज का नाम सुना तो उनके चेहरे का एक्सप्रेशन देखते ही बन रहा था।

नोरा फतेही कभी करती थी इस शख्स से बेइंतहा मोहब्बत, मिला था प्यार में धोखा, आज करती है पहचानने से इंकार

वह पूरी तरह से हैरान दिखी। या यूं कहे कि वह फोटोग्राफर की पूरी बात को समझ नहीं पाई। शायद इसलिए वह हैरान हुई। जब फोटोग्राफर ने दोबारा से बात को रिपीट तो सारा ने भी कहा हां आज प्रपोज डे (Prapose Day) हैं। आगे सारा अली खान अपनी गाड़ी में बैठकर सबको धन्यवाद देते हुए वहां से निकल जाती हैं।

बिकनी पहन बहन और फ्रेंड्स के साथ मालदीप Trip में मौज-मस्ती कर रही Alia Bhatt, देखे तस्वीरें…: Entertainment News

सारा (Sara Ali Khan) का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। सारा का यह वीडियो वूम्ला द्वारा शेयर किया गया है। जिसे जमकर लोग देख रहे हैं और अपना इसमें रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने सारा (Sara ali Khan) की गाड़ी को लेकर रिएक्शन दिया तो किसी ने सारा की खूबसूरती पर ध्यान दिया। तो वहीं एक शख्स ने प्रपोज डे (Prapose Day) सारा को याद दिलाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

16 साल की उम्र में ही Salman पर फिदा हो गई थी पाकिस्तान की यह एक्ट्रेस, करना चाहती थी शादी, लेकिन Aishwarya के कारण हो गया था ब्रेकअप

चेकअप कराने के लिए क्लीनिक पहुंची Kareena Kapoor, जल्द बनने वाली है दूसरे बच्चे की माँ, डिलीवरी के दिन पास…: Entertainment News

Similar News