जब ऐश्वर्या और विवेक ओबरॉय के बीच था बेहद प्यार, 30 वें जन्म दिन पर दिए 30 गिफ्ट फिर सलमान ने कहा हट जा तू मेरे रास्ते से नहीं तो ...फिर ऐसे मचा था हड़कंप

जब ऐश्वर्या और विवेक ओबरॉय के बीच था बेहद प्यार, 30 वें जन्म दिन पर दिए 30 गिफ्ट फिर सलमान ने कहा हट जा तू मेरे रास्ते से नहीं तो ...फिर ऐसे मचा था हड़कंप;

Update: 2021-02-16 06:35 GMT

जब ऐश्वर्या और विवेक ओबरॉय के बीच था बेहद प्यार, 30 वें जन्म दिन पर दिए 30 गिफ्ट फिर सलमान ने कहा हट जा तू मेरे रास्ते से नहीं तो …फिर ऐसे मचा था हड़कंप

मुंबई: बॉलीवुड में एक्टरो के बीच कहा-सुनी नार्मल बात है लेकिन एक ऐसी लड़ाई जो वर्चस्व की थी. बात उस वक़्त की है जब बॉलीवुड में सलमान का कहर था. वैसे हाल ही में भी सलमान खान की मर्ज़ी के बिना पत्ता नहीं हिलता है. आज हम आपको बता रहे है ऐश्वर्या रॉय और विवेक ओबरॉय के बीरे में जिनके एक समय रिलेशन चर्चा में था.

Full View Full View

बात उस वक़्त की है जब ऐश्वर्या के पीछे बड़े-बड़े एक्टर थे. लेकिन सलमान खान के होते कोई एक्टर उनके पास तक नहीं भटक पाते थे.

ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की सब कुछ ठीक था लेकिन सलमान का गुस्सा बर्दास्त से बाहर था. आपको बता दे की सलमान ऐश्वर्या के पीछे इस कदर पागल थे की अगर कोई उनकी तरफ घूर के देख भी ले उसे मारने-पीटने लगते थे.

ऐश्वर्या ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा की सलमान ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ मारा था और बात सिर्फ इतनी थी मैंने किसी से बात कर ली. वो मेरे ऊपर पाबन्दी लगाते थे. यहाँ तक की नशे की हालत में कई बार मेरे घर में आकर हंगामा किया। पुलिस को रिपोर्ट भी किया और पुलिस ने सलमान को दोबारा ऐसा न करने को कहा लेकिन सलमान नहीं माने।

जेल से छूटने के बाद बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेगी रिया चक्रवर्ती, जानिए..

आखिरकार सलमान के जुर्म को सह पाना ऐश्वर्या के लिए भारी हुआ और दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. वही सलमान ने इस बात से इंकार कर दिया की ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

अब बात करते है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विवेक ओबरॉय की जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मे भी दी है. लेकिन एक समय उनका कैरियर बर्बाद हो गया था जिसका कारण थे सलमान खान. आपको बता दे की उस वक़्त मीडिया में ऐश्वर्या और विवेक के रिलेशन को लेकर सुर्खिया चल रही थी.

जानकारी के मुताबिक विवेक ने ऐश्वर्या के 30 वे जन्म दिन पर 30 गिफ्ट दिए थे. ऐश्वर्या और विवेक की बढ़ रही नजदीकियां सलमान को पच नहीं रही थी. जिसके बाद होटल के कमरे में रुके विवेक को सलमान की तरफ से जान से मारने की धमकी आने लगी थी. वही विवेक का कैरियर भी सलमान ने चौपट कर दिया था. जिसके बाद ऐश्वर्या ने किनारा बना लिया कर कहा इस सबसे मेरा कोई लेना देना नहीं है.

कैरियर चौपट होने के बाद भी विवेक मेहनत करते रहे और लास्ट में प्रियंका आल्वा से शादी कर ली तो ये है विवेक और ऐश्वर्या के प्यार की अधूरी कहानी.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करें

Similar News