जब फैंस ने मलाइका और अर्जुन के रिलेशन को लेकर कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को क्यों छोड़ा फिर मलाइका ने कहा तुम चुप...

जब फैंस ने मलाइका और अर्जुन के रिलेशन को लेकर कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को क्यों छोड़ा फिर मलाइका ने कहा तुम;

Update: 2021-02-16 06:31 GMT

जब फैंस ने मलाइका और अर्जुन के रिलेशन को लेकर कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को क्यों छोड़ा फिर मलाइका ने कहा तुम चुप...

मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर की कहानी जग जाहिर है. कुछ साल पहले ही अरबाज़ से तलाक़ लेकर मलाइका अर्जुन के  साथ रहने लगी. अर्जुन कपूर और मलाइका को जब एक साथ कई बार देखा गया  तो मीडिया ने बात बनाना शुरू कर दिया। लगातार मीडिया के सवाल से परेशान मलाइका ने अपने रिश्तो को लेकर खुलासा कर दिया। 

Redmi Note 9 reviews: specifications, performance and price

मलाइका ने कहा की मुझे जब  अर्जुन के साथ ऐतराज़ नहीं तो आप कौन होते है. मलाइका उस वक़्त भड़क गई जब एक फैंस ने कहा की तुम्हे अपने से कम उम्र का ही लड़का मिला और अरबाज़ को धोखा क्यों दिया तो इसका जवाब मलाइका ने दिया और कहा की आप लोगो के पास कुछ काम धाम है और मै अपने मर्ज़ी की मालिक हूँ आपकी नहीं।
लगातार मलाइका और अर्जुन मीडिया के शिकार होते रहे वही जब अर्जुन से मलाइका से शादी के बारे में पुछा गया तो अर्जुन ने कोई जवाब नहीं दिया और मीडिया से भागते नज़र आये. 
मलाइका और अर्जुन को लेकर लगातार नेगेटिव कमैंट्स किये जाते है लेकिन उनका रिश्ता आज भी बरकरार है. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बीच उम्र के अंतर से लेकर ऐक्ट्रेस की लाइफ से जुड़े तलाक के फेज़ के कारण कई लोग सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते की आलोचना करते दिखते हैं। बीच में ऐसी भी खबरें आई थीं कि कपूर परिवार भी इस रिलेशनशिप से खुश नहीं है। लेकिन जब अनिल कपूर से इस बारे में पूछ गया तो वो बहुत खुश नज़र आये. 
मलाइका ने खुलासा करते हुए कहा था की वो अरबाज़ की हरकतों से तंग थी और उन्होंने रजामंदी से तलाक़ लिया है इसमें न मुझे ऐतराज़ था और न ही अरबाज़ को था. आपको बता दे की अरबाज़ का बेटा अब अर्जुन के साथ रहता है और वो काफी खुश भी नज़र आता है. 

जब महेश भट्ट को पाने परवीन बावी बिन कपड़ों के दौड़ पड़ी थी उनके पीछे, एक रात परवीन के हाथ में चाकू देख डर गए थे महेश, ऐसे हुआ था प्यार का खौफनाक अंत

कंगना के मुम्बई स्थित ऑफिस पहुंची बीएमसी टीम, ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा- माप रहे है ऑफिस, लगता है…

[signoff]  

Similar News