जब पूरा बच्चन परिवार हो गया था नाराज, Aishwarya के साथ बोल्ड सीन पर Ranveer ने कहा उन्हें बहुत मजा आ रहा था लगा ऐसा मौका दोबारा...

जब पूरा बच्चन परिवार हो गया था नाराज, Aishwarya के साथ बोल्ड सीन पर Ranveer ने कहा उन्हें बहुत मजा आ रहा था लगा ऐसा मौका दोबारा...;

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

जब पूरा बच्चन परिवार हो गया था नाराज, Aishwarya के साथ बोल्ड सीन पर Ranveer ने कहा उन्हें बहुत मजा आ रहा था लगा ऐसा मौका दोबारा...

दरअसल फिल्म ए दिल है मुश्किल की शूटिंग के दौरान Ranveer ने Aishwarya Rai के साथ शूट किए गए बोल्ड सीन पर कुछ ऐसा कहा था. जिससे बच्चन परिवार उनसे नाराज हो गया था. बता दें कि फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में करण जौहर ने ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर के बीच एक इंटीमेट सीन प्लान किया था. और इस दौरान खबरें आई थीं कि जब करण ने ऐश्वर्या से रणबीर के साथ किस करने को कहा तो उन्हेंने ये सीन करने से मना कर दिया. 
खबरें तो ये भी आई थी की ऐश के मना करने के बाद करण ने उनको इस सीन के लिए कन्वेंस किया था. कि वो इस सीन को इस तरह से शूट करेंगे जिससे उनकी घरेलू छवि पर कोई आंच नहीं आएगी. लेकिन सीन शूट होने के बाद भी ये कहा गया कि ये बात अमिताभ और अभिषेक को रास नहीं आई.

रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन के प्यार में थी पागल फिर गोविंदा से भी चला अफेयर, चौका देगी इनकी कहानी

दिलचस्प बात तो ये है कि ऐश के साथ शूट किए गए बोल्ड और इंटिमेट सीन के बारे में रणबीर ने कहा कि ऐश के साथ ये सीन शूट करते वक्त वो इतना घबरा गए थे कि उनके हांथ कांप रहे थे. और तो और वो ऐश के गाल को छूने से भी घबरा रहे थे. जिसके बाद ऐश ने उन्हें सीन को सही ढंग से करने की सलाह दी. इतना ही नहीं रणबीर ने बताया कि ऐश के कहने के बाद मुझे ऐसा लगा कि क्या पता ऐसा मौका दोबारा अब कभी मिले या न मिले इसलिए मौके पर चौका लगा दिया. 
गौरतलब है कि ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आईं.  जिसमें रणबीर और ऐश की कैमिस्ट्री दिखाई दी. जिसमें ऐश्वर्या रणबीर के साथ नाइटी पहनी ड्रेस में दिखीं थी. 

BigBoss14 के घर के वायरल हुई सलमान की तस्वीर, फर्श पर पोछा लगाते आए नजर

जब रंगे हाथ रणवीर कपूर को लड़की संग पकड़ा था दीपिका पादुकोण, फिर जो किया जानिए

वाजिद खान की मौत के बारे में सोचकर सलमान खान रो पड़े

17 साल पहले कभी इस लड़की के प्यार में पागल हो गए थे सलमान खान, जाने कौन है ये लड़की

जब Akshay Kumar बहक कर करते जा रहे थे Priyanka Chaupra को Kiss, फिर भड़क गई ट्विंकल, पिटते-पिटते बची प्रियंका

[signoff]

Similar News