दूल्हे को साइड कर जब अकेले दुल्हन की तस्वीर लेते समय फोटोग्राफर ने की ऐसी हरकत, फिर गुस्से में दूल्हे ने जो किया उसे देखे लोटपोट हुई दुल्हान
सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा हैं। यह वीडियो एक सामान्य शादी का हैं। जहां स्टेज पर दूल्हा एवं दुल्हान दोनों खड़े हैं।;
दूल्हे को साइड कर जब अकेले दुल्हन की तस्वीर लेते समय फोटोग्राफर ने की ऐसी हरकत, फिर गुस्से में दूल्हे ने जो किया उसे देखे लोटपोट हुई दुल्हान
सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा हैं। यह वीडियो एक सामान्य शादी का हैं। जहां स्टेज पर दूल्हा एवं दुल्हान दोनों खड़े हैं। इस दौरान फोटोग्राफर उनका पोज ले रहा था। आगे फोटोग्राफर दूल्हे को साइड कर देता है और दुल्हन का करीब से पोज लेने लगता हैं।
फोटोग्राफर यही नहीं रूकता है वह दुल्हन का फेस पकड़कर उसे पोज देने को कहता हैं। बगल खड़ा दूल्हा फोटोग्राफर की यह हरकत को पहले तो चुपचाप देखता रहा। लेकिन जब उसने दुल्हन को टच करके पोज बता रहा था इसी दौरान दुल्हे ने पीछे से फोटोग्राफर को एक थप्पड़ जड़ दिया। दूल्हे की इस हरकत को देखकर दुल्हन हंस-हंस कर लोटपोट हो गई।
Aishwariya Rai ने पति अभिषेक का कुछ ऐसे मनाया बर्थडे, तस्वीर में बेटी आराध्या ने सबका खींचा ध्यान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हे की हरकत से दुल्हन की कैसे हंसी नहीं रूक रही हैं। दुल्हन को हंसता देख थोड़ी ही देर में दूल्हा भी हंसने लगता हैं। तो वहीं फोटोग्राफर तो पहले सख्ते में आ जाता है बाद में वह भी हंसने लगता हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो लोग खूब पसंद कर हैं।
साथ ही इस वीडियो में अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। आप भी जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी भी हंसी नहीं रूकेगी। वायरल हो रहे वीडियो को कुछ लोग इंटरटेनिंग बता रहे हैं तो कुछ लोग इससे महज एक प्रैंक वीडियो बता रहे हैं। वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा आप अपनी राय जरूर शेयर करें।
जब पद्मिनी कोल्हापुरे ने कर दिया था prince charles को किस, फिर ऐसे मचा था बवाल