जब Sonam Kapoor का सरेआम Kareena kapoor ने उड़ाया था मजाक, फिर जो हुआ देखे वीडियो में

सोनम कपूर (Sonam Kapoor ) एवं करीना कपूर (Kareena Kapoor) एकसाथ फिल्म वीरे द वेडिंग में नजर आ आई थी। इस फिल्म में दोनों के किरदारों को;

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

जब सोनम कपूर का सरेआम करीना कपूर ने उड़ाया था मजाक, फिर जो हुआ देखे वीडियो में

सोनम कपूर (Sonam Kapoor ) एवं करीना कपूर (Kareena Kapoor) एकसाथ फिल्म वीरे द वेडिंग में नजर आ आई थी। इस फिल्म में दोनों के किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म 1 जून साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म को निर्देशित शशांक घोष ने किया था। फिल्म में करीना एवं सोनम के अलावा स्वरा भास्करा, शिखा तलसानिया नजर आई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में करीना कपूर सोनम से कुछ यूं मजे लेते नजर आई।

दरअसल वीडियो में स्वरा भास्कर, सोनम कपूर (Sonam Kapoor ) एवं करीना कपूर एकसाथ बैठकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। इसी दौरान करीना ने सोनम की डाइट को लेकर उनका मजाक उड़ा डाला था। हुआ ऐसा कि स्वरा भास्कर अपने फोन से एक वीडियो बना रही थी। जिसमें उन्होंने सोनम से पूछा कि आपको मीठे में क्या पसंद हैं। जिस पर सोनम जवाब देती हैं कि वह ऐसी चीजें खाना पसंद करती हैं जिसमें कैलोरी की मात्रा कम हो।

Anushka Sharma के बाद अब Deepika Padukone दे सकती है Good News ? प्रेग्नेंसी को लेकर…

इतने में पास बैठी करीना को भी मौका मिल गया, लिहाजा वह सोनम से मजे लेने में पीछे नहीं रही। करीना (Kareena Kapoor) कहती है कि हां उसने चिप्स का एक पैकेट पूरा खा लिया है, लिहाजा अब वह ज्यादा कैलोरी वाला मीठा नहीं खा सकती है। करीना की इस बात से सोनम खिलखिलाकर हंसने लगती हैं।

जब Hrithik Roshan ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद और रोते हुए कहा था की सभी लोग मेरे ही पीछे….

वीडियो में करीना (Kareena Kapoor) का एक्सप्रेशन देखकर सोनम (Sonam kapoor ) चिढ़ती हुई साफ देखी जा सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि फिल्म वीरे द वेडिंग 4 लड़कियों की कहानी पर बेस्ड थी। जो एक फ्रेंड की शादी में शामिल होने पहुंची हैं और यहां सबकुछ फिर बदल जाता है।

शादी के बाद Varun Dhawan ने शेयर कर दी Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani के साथ फोटो, लोग आ गए गुस्से में और कहा…

फिल्म बच्चन पाण्डेय अभिमन्यु सिंह की हुई इंट्री, अक्षय कुमार से फाइट करते आएंगे नजर

सिद्धार्थ मलहोत्रा की पुलिस की वर्दी एवं गाड़ी में बैठे की तस्वीर वायरल, थैंक गाॅड फिल्म का यह लुक

Similar News