सोनाली बेंद्रे को जब हो गया था एक राजनेता से प्यार, बात शादी तक जा पहुंची थी लेकिन बाद में....

सोनाली बेंद्रे 90 के दसक की मशहूर एक्ट्रेस थी। सोनाली की फिल्में काफी हिट हुआ करती थी। फिल्म इंड्रस्ट्रिी में सोनाली का नाम एक राजनेता के;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

सोनाली बेंद्रे को जब हो गया था एक राजनेता से प्यार, बात शादी तक जा पहुंची थी लेकिन बाद में….

फिल्म सिटी की जाने मानी अभिनेत्रियों में से एक सोनाली बेंद्रे 90 के दसक की मशहूर एक्ट्रेस थी। सोनाली की फिल्में काफी हिट हुआ करती थी। फिल्म इंड्रस्ट्रिी में सोनाली का नाम एक राजनेता के प्यार में पडने के बाद काफी चर्चा में आया था। कहा जाता है कि सोनाली का प्यार इस हद तक जा पहुंचा था कि शादी की चर्चा भी शुरू हो गई थी। लेकिन ऐन वक्त पर घर के दबाव में प्यार को कुर्बानी देनी पड़ी थी।

मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को राज ठाकरे से प्यार हो गया था। दोनो ही एक दूसरे को बहुत पसंद किया करते थे। यह उस समय की बात है जब राज ठाकरे शिवसेना के साथ ही थी। उस समय एमएनएस का गठन भी नहीं हुआ था।

सलमान खान ब्रेकअप के बाद भी इस एक्ट्रेस पर हैं लट्टू, हर तस्वीरों जूम करके हैं देखते

कहा जाता है कि सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे के प्यार की बात शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे तक जा पहंुची थी। उन्हे इसकी जानकारी होने के बाद राज ठाकरे को साफ शब्दों में कह दिया था कि इस बात को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में मजबूरन राज ठाकरे को अपने पैर पीछे खिचना पड़ा था। वर्ष 2002 में सोनाली ने गोल्डी बहल से शादी कर ली और वह खुशहाल जीवन जी रही है।

नेहा कक्कर ने पति संग गोवा में किया न्यू ईयर का स्वागत, साथ में यह शख्स भी आया नजर

जानकारी के अनुसार जिस समय राज ठाकरे और सोनाली एक दूसरे को चाहते थे तब वे शादीशुदा थे। उस समय बाल ठाकरे की शिवसेना का महाराष्ट्र मंे आपना बर्चस्व था। माना जाता है कि उस समय अगर राज ठाकरे सोनाली से शादी करते तो पार्टी की छवि खराब हो सकती थी।

सुहाना खान ने इन तस्वीरों से लगाई सोशल मीडिया आग, एक तस्वीर देख उड़ गए सभी के होश

जब नशे में धुत्त ट्वींकल बाॅवी देओल के गाड़ी में जा बैठे, फिर अक्षय के लाख मिन्नते के बाद भी…

अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या से नहीं बल्कि इस शख्स से डरते हैं खूब, तो बहन ने खोल दी पोल

Similar News