जब बहन करीना ने कहा-रणवीर इस एक्ट्रेस से शादी कर ले तो मैं ख़ुशी मनाऊंगी..

जब बहन करीना ने कहा-रणवीर इस एक्ट्रेस से शादी कर ले तो मैं ख़ुशी मनाऊंगी..बॉलीवुड की 'बेबो' कहीं जाने वाली करीना कपूर और एक्टर रणवीर कपूर

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

जब बहन करीना ने कहा-रणवीर इस एक्ट्रेस से शादी कर ले तो मैं ख़ुशी मनाऊंगी..

बॉलीवुड की 'बेबो' कहीं जाने वाली करीना कपूर और एक्टर रणवीर कपूर रिश्ते में कजिन भाई-बहन है। आपको बता दें कि भाई-बहन के जैसे मजबूत रिश्ते इन दोनों के बीच भी हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि जब करीना ने कहा था कि अगर रणवीर की शादी इस एक्ट्रेस से होगी तो मैं खुशी मनाऊंगी।

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

आपको बता दे की 'जिओ मामी मूवी मेला विद स्टार 2019' में करीना ने खुलकर रणवीर के बारे में अपने विचार बताएं। आपको बता दें कि इस शो मे करीना,करण जौहर और आलिया भट्ट मौजूद थी । तीनों के बीच सवालों का सिलसिला शुरू हो गया.

करण ने आलिया से पूछा कि क्या तुम्हें कभी लगता था कि तुम कभी करीना कपूर की ननद बन पाओगी ? आलिया कुछ कर पाती इससे पहले ही करीना ने कहा कि मैं उस दिन दुनिया में सबसे ज्यादा खुश होने वाली लड़की होंगी। जिस दिन आलिया और रणवीर की शादी होगी।

तब करन ने कहा कि वह भी यही चाहते हैं कि रणबीर और आलिया की शादी में मैं और करीना थाली लेकर खड़े हो। वही आलिया ने कहा कि मैंने अभी तक कुछ सोचा नहीं है अभी वह वक्त आया नहीं जब आएगा तो आप सबको पता चल जाएगा।

Best Sellers in Shoes & Handbags

वही करण ने करीना की मिसाल देते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि आलिया और रणबीर का रिश्ता भी करीना और सैफ के जैसे मजबूत हो।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News