जब अक्षय कुमार से मिले धोखे से शिल्पा शेट्टी थी बेहद खफा, कहा उसने मेरा यूज किया है मैं उसके साथ…
अक्षय कुमार ने ट्वींकल खन्ना से शादी की हैं। इनकी शादी को एक लम्बा वक्त गुजर चुका हैं। बीते दिनों अक्षय ने अपनी शादी की 20वीं साल गिरह;
जब अक्षय कुमार से मिले धोखे से शिल्पा शेट्टी थी बेहद खफा, कहा उसने मेरा यूज किया है मैं उसके साथ…
अक्षय कुमार ने ट्वींकल खन्ना से शादी की हैं। इनकी शादी को एक लम्बा वक्त गुजर चुका हैं। बीते दिनों अक्षय ने अपनी शादी की 20वीं साल गिरह मनाई हैं। अक्षय कुमार की जिंदगी में ट््वींकल खन्ना के आने से पहले उनका कई एक्ट्रेस संग अफेयर चला। अक्षय का सबसे ज्यादा अफेयर शिल्पा शेट्टी के साथ चला। लेकिन जब शिल्पा को अक्षय कुमार ने धोखा दिया तो वह जमकर गुस्सा हुई थी। साल 2000 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अक्षय को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने कहा था कि महज 22 साल की उम्र में उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी। उन्होंने यह वर्जिनिटी अक्षय कुमार के चलते खोई थी। वह अक्षय से खूब प्यार करती थी। लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। मेरा इस्तेमाल किया, मुझे यूज किया। वह धोखेबाज है।
सारा अली ने मालदीव से शेयर किया स्विमसूट की तस्वीरें तो फैंस दिया यूं रिएक्शन
मैं अब उसके साथ कभी काम नहीं करूंगी। उसने जिस तरह से मुझे हर्ट किया है इसका फल उसे जरूर मिला था। शिल्पा का यह बयान साल 2000 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था। शिल्पा के इस बयान से जमकर बवाल मचा था। बता दें कि अक्षय एवं शिल्पा के बीच नजदीकियां फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनारी फिल्म से बढ़ी थी।
जब बहन अर्पिता की शादी में सलमान ने कैटरीना को किया बेइज्जत, कह दी थी ऐसी बात, फिर..
फिल्म जानवर की शूटिंग के दौरान ये सितोर एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। इसी फिल्म से दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने एक-दूसरे को लम्बे समय तक डेट किया था। लेकिन बाद में अक्षय ने शिल्पा को छोड़कर ट््वींकल खन्ना को अपना हमसफर चुना।