जब Shilpa Shetty ने रोते हुए किया अपना दर्द बयां, कहा-Akshay Kumar ने मुझे 2 बार इस्तेमाल किया मेरी उम्र छोटी थी और वो...: Entertainment News
जब Shilpa Shetty ने रोते हुए किया अपना दर्द बयां, कहा-Akshay Kumar ने मुझे 2 बार इस्तेमाल किया मेरी उम्र छोटी थी और वो...: Entertainment News;
जब Shilpa Shetty ने रोते हुए किया अपना दर्द बयां, कहा-Akshay Kumar ने मुझे 2 बार इस्तेमाल किया मेरी उम्र छोटी थी और वो…: Entertainment News
Entertainment News : बॉलीवुड (Bollywood) इंड्रस्ट्री में एक-दूसरे पर आरोप लगाना अब आम बात हो गई है. बॉलीवुड में अगर किसी के अफेयर और धोकेबाजी का नाम आता है तो वो है एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar). अक्षय कुमार के ऊपर बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाया था. लेकिन अगर सबसे ज्यादा आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस की बात करे इसमें सबसे पहले नाम आता है मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty) का.
Ranbir Kapoor से होनी थी Alia Bhatt की शादी, लेकिन बढ़ गई डेट, अब रणवीर को छोड़ किसी और सख्श के साथ आई होटल में नजर…:Entertainment News
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार पर खुलकर आरोप लगाया था. शिल्पा ने कहा था की अक्षय कुमार ने उन्हें धोखा देकर ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी. शिल्पा ने कहा की सभी को यही लगने लगा था मेरी और अक्षय की शादी जल्द होने वाली है. लेकिन अक्षय ने उन्हें जोरदार झटका दे दिया।
शिल्पा ने आगे कहा की वो दिलफेंक आशिक थे और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था. शिल्पा ने कहा की अक्षय ने उनके साथ ही नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस के साथ सगाई की थी और दूसरी लड़की के लाइफ में आ जाने के बाद सगाई तोड़ देते थे. शिल्पा यही नहीं रुकी और कहा की अक्षय की जिंदगी में लड़कियों का आना-जाना जैसे मजाक सा था.
शिल्पा ने इंटरव्यू देते हुए और रोते हुए कहा की अक्षय ने उन्हें जैसा धोखा दिया उसे वो कभी नहीं भूल सकती है. शिल्पा ने कहा की मेरी उम्र भी ज्यादा नहीं थी और मै समझदार नहीं थी. उसने मेरे साथ भी सगाई कर ली और मेरा दो बार इस्तेमाल भी किया था.
वही शिल्पा ने आगे कहा की वो बड़ी सफाई से झूट बोलता था और सभी से सगाई कर कसम भी झूटी खा लेता था. शिल्पा के आरोप लगाने के बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अक्षय के ऊपर ऐसा ही आरोप लगते हुए कहा की अक्षय ने उनके साथ भी सगाई की थी. फिर वक़्त के साथ उन्हें भी धोखा देकर छोड़ दिया था.
Front Zip खोल मलाइका ने लगाया Boldness का तड़का, फैंस बोले- मार ही डालेंगी