जब Sridevi के कमरे में रात को नशे में घुस गए Sanjay Dutt, डर के मारे कांपने लगी श्रीदेवी फिर हो गया बड़ा कांड

Sanjay Dutt और Sridevi ने एक फिल्म के बाद दूसरी फिल्म में काम नहीं किया.;

Update: 2021-09-29 14:20 GMT

shridevi_sanjay_datt

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है. संजय दत्त को बॉलीवुड का डॉन भी कहा जाता है. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और श्रीदेवी (Sridevi) ने 1993 फिल्म 'गुमराह' (Gumrah) में काम किया था. इस फिल्‍म में संजय दत्त और श्रीदेवी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म का निर्देश महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने किया था. बता दे की ये फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी संजय दत्त के साथ नहीं कर सकती है. 

संजय दत्त (Sanjay Datt) के साथ काम करने के लिए श्रीदेवी ने मना किया था. जानकारी के मुताबिक 1983 में श्रीदेवी के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसने श्रीदेवी को हिलाकर रख दिया. 


बता दे की संजय दत्त उस समय करियर की शुरुआत कर रहे थे वही श्रीदेवी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थी. और उनका करियर जोरो से बूम कर रहा था. सुनील दत्त और नरगिस जैसे बड़े कलाकार के बेटे संजय दत्त श्रीदेवी से मिलने पहुंच गए.


रिपोर्ट्स के मुताबिक सेट पर जब श्रीदेवी नहीं दिखीं तो संजय उन्हें ढूंढते हुए उनके कमरे में पहुंच गए. कहते हैं कि संजय जब पहुंचे तो उनकी आंखे नशे में लाल थीं और नशे में इस कदर धुत थे कि उनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था. श्रीदेवी एक्टर को इस हालत में देखकर डर गईं. एक्ट्रेस ने आवाज लगाकर संजय को बाहर निकलवाया और कमस खा लिया कि जिंदगी में कभी इस इंसान से न मिलेंगी और ना ही काम करेंगी.

Tags:    

Similar News