Aishwarya को जब Salman ने मारा था थप्पड़, फिर ऐसे हुआ था ब्रेकअप, वजह जान दंग रह जाएंगे आप ?

Aishwarya को जब Salman ने मारा था थप्पड़, फिर ऐसे हुआ था ब्रेकअप, वजह जान दंग रह जाएंगे आप ? बॉलीवुड के माने जाने एक्टर Salman Khan और एक्ट्रेस;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

Aishwarya को जब Salman ने मारा था थप्पड़, फिर ऐसे हुआ था ब्रेकअप, वजह जान दंग रह जाएंगे आप ?

बॉलीवुड के माने जाने एक्टर Salman Khan और एक्ट्रेस Aishwarya Rai की कहानी पूरी दुनिया जानती है. सलमान के गुस्से से भी पूरी बॉलीवुड वाकिफ है. सलमान ने ऐश्वर्या से इतना ज्यादा प्यार किया था जितना किसी ने किसी से किया होगा। इनका रिश्ता शुरू होने पर फैन्स जहां खुश हुए थे, वहीं बीतते समय के साथ जब इनके रिलेशन से जुड़ी चीजें मीडिया में सामने आने लगीं तो लोग हैरत में पड़ते गए. 

Akshay Kumar रेखा के साथ कर रहे थे रोमांस, यह देख भड़क गईं थी Raveena, यूनिट के सामने करने लगी गाली-गलौज फिर मच गया था हड़कंप

सलमान ने कई बार ऐश्वर्या पर हाँथ भी उठया था यह स्थिति वह है जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए और ऐश्वर्या ने बर्दास्त भी नहीं किया।  अगर आपका बॉयफ्रेंड भी इसी तरह से आपको फिजिकली अब्यूज करता है तो आपको तुरंत उससे रिश्ता तोड़ लेना चाहिए। इतना ही नहीं ऐसे शख्स को अपनी जिंदगी से भविष्य में भी दूर ही रखें।

EKTA KAPOOR के ऊपर फिर लगा बड़ा आरोप कहा मुझे धोखा मिला है, पढ़िए पूरी खबर

सलमान ऐश्वर्या को कैरियर बर्बाद करने की धमकी देते थे और साथ में अगर ऐश्वर्या से कोई बात भी कर ले तो उसे मारते थे. सलमान के इस पागलपन से ऐश्वर्या तंग हो चुकी थी. आपको बता दे सलमान ने कई एक्टर का कैरियर बर्बाद किया है. 
आपको बता दे सलमान खान ऐश्वर्या  के ऊपर पाबन्दी लगते थे और उन्हें नीचे भी दिखते थे. जैसे- आप क्या कपड़े पहनेंगी, किससे मिलेंगी, किससे नहीं मिलेंगी, कितनी देर बाहर रहेंगी, कब बाहर नहीं जा सकेंगी, मोबाइल पर किससे बात कर सकेंगी आदि ये सब टोका ताकि करते थे.  आखिरकार सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और ब्रेकअप  हो गया इसके बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली.  [signoff]  

Similar News