जब बहन अर्पिता की शादी में सलमान ने कैटरीना को किया बेइज्जत, कह दी थी ऐसी बात, फिर..
सलमान खान का अफेयर कई एक्ट्रेस के साथ चला। उसमें से एक कैटरीना कैफ भी हैं। दोनों ने सितारों ने साथ में काम फिल्म मैंने प्यार क्यों में किया।;
जब बहन अर्पिता की शादी में सलमान ने कैटरीना को किया बेइज्जत, कह दी थी ऐसी बात, फिर..
सलमान खान का अफेयर कई एक्ट्रेस के साथ चला। उसमें से एक कैटरीना कैफ भी हैं। दोनों ने सितारों ने साथ में काम फिल्म मैंने प्यार क्यों में किया। इसके बाद पार्टनर एवं युवराज जैसी फिल्मों में नजर आए। इसी दौरान सलमान एवं कैटरीना के नजदीकियों की खबरें सामने आने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2009 में अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म से कैटरीना का नाम रणवीर कपूर से जुड़ने लगा।
साल भर बााद जब राजनीति फिल्म आई तो कैटरीना एवं रणवीर के बीच रिलेशनशिप की खबरे आने लगी। इसी दौरान जब सलमान खान काॅफी विद द करण शो में पहुंचे तो एक सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने उन्होंने कुछ ऐसे रिएक्शन दिया। सवाल था कि अगर आप कैटरीना बनकर सुबह उठते हैं तो आपका सबसे पहला रिएक्शन क्या होगा। जिस पर सलमान ने जवाब दिया था कि रणवीर तुम कहा।
शर्लिन चोपड़ा महिलाओं की तरफ होती है अट्रेक्ट, इस एक्ट्रेस की है दीवानी, कभी पैसों के लिए करना पड़ा था यह काम..
इसी तरह सलमान की बहन अर्पिता की शादी में कैटरीना शिकरत करने पहुंची थी। कहा जाता है कि इस दौरान सलमान ने कैटरीना को जमकर बेइज्जत किया था। दरअसल हुआ यूं कि कैटरीना कैफ का गाना बज रहा था चिकनी चमेली। जिस पर सलमान ने कैटरीना को स्टेज पर बुलाया।
कभी Suhana Khan की इस एक्टर संग अफेयर को लेकर उड़ी थी अफवाह, फिरे ऐसे मचा था बवाल…
जिस पर कैटरीना ने आने से साफ इंकार कर दिया जिस पर सलमान ने कहा कि अच्छा कैटरीना कैफ नहीं कैटरीना कपूर अब तो आ जाओ। खबरों की माने तो आगे उन्होंने कहा था कि मैंने तुम्हे कैटरीना खान बनने का मौका दिया, लेकिन तुम्हे कैटरीना कपूर बनना था। सलमान के इस रिएक्शन से सभी लोग दंग रह गए थे।
बता दें कि बाॅलीवुड फिल्मों में कैटरीना को लांच करने का श्रेय सलमान को ही जाता हैं। उन्होंने कैटरीना के अलावा कई एक्ट्रेसों को बाॅलीवुड में लांच किया है।