जब रेखा ने खुलेआम ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह सहित इन स्टारों को किया लिपलाॅप, वायरल हुई तस्वीरों ने मचा दिया था तहलका…

बाॅलीवुड एक्ट्रेस रेखा की उम्र भले ही 66 वर्ष हो गई हो, लेकिन अपनी खूबसूरती से वह आज भी कई एक्ट्रेसों को मात देती हैं।;

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

जब रेखा ने खुलेआम ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह सहित इन स्टारों को किया लिपलाॅप, वायरल हुई तस्वीरों ने मचा दिया था तहलका…

बाॅलीवुड एक्ट्रेस रेखा की उम्र भले ही 66 वर्ष हो गई हो, लेकिन अपनी खूबसूरती से वह आज भी कई एक्ट्रेसों को मात देती हैं। वह इन दिनों फिल्मों से दूर है, लेकिन जब किसी अवार्ड शो में वह नजर आती है तो उनके स्टाइलिश लुक को देखकर बड़े-बड़े सितारे हैरान रह जाते हैं।

रेखा को लेकर कहा जाता है कि जब भी वह किसी सेलीब्रिटी से मिलती है तो वह उन्हें किस करके अपना प्यार जाहिर करती हैं। रेखा की कुछ ऐसी ही तस्वीरों से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे है जो सोशल मीडिया में कई बार जमकर वायरल हो चुकी है। इन तस्वीरों में रेखा बाॅलीवुड के यंग स्टारों को खुलेआम लिपलाॅप करती हुई दिखी थी। तो चलिए जानते हैं रेखा अब तक किन सितारों को लिपलाॅप करके सुर्खियों बटोर चुकी हैं।

करीना कपूर बचपन में बड़ी बहन करिश्मा से रखती थी जेलेसी, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

ऋतिक रोशन

रेखा ऋतिक रोशन से जब एक अवार्ड समारोह के दौरान मिली तो उन्होंने एक्टर को लिपलाॅप किस करके एक्टर के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया। रेखा एवं ऋतिक की यह तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी।

तैमूर द्वारा गर्लफ्रेंड को घर लाने के सवाल पर करीना ने जो जवाब दिया उसे सुन आप रह जाएंगे दंग, पढ़िए…

कंगना रणौत

रेखा किसी मेल एक्टर को नहीं बल्कि फीमेल एक्टर को भी लिपलाॅप करके ही अपना प्यार जाहिर करती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर रेखा की कंगना रणौत को लिपलाॅप करते हुए समय की वायरल हो रही है।

रणवीर सिंह

रेखा ऐसे ही अवार्ड समारोह के दौरान रणवीर सिंह को भी लिपलाॅप कर चुकी हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी। रेखा जब भी किसी स्टार के साथ मिलती है वह किस के जरिए उनका मनोबल बढ़ाती है और उनके प्रति अपने लगाव को व्यक्त करती हैं।

ऐश्वर्या की खूबसूरती को टक्कर देती है मिथुन चक्रवर्ती यह बहू, सास जया बच्चन को...

जब फोटोग्राफर पर भड़क उठी जया बच्चन, कहा-तुम कहीं भी पहुंच जाते हो..

Janhvi Kapoor ने 'सन सनान' गाने पर किया शानदार बेली डांस, व्यूज 1 मिलियन पार..

Similar News