जब राजकुमार ने कहा- नहीं करूगा तुम्हारी फिल्म में काम, तेरे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है, फिर खुली अमिताभ बच्चन किस्मत

फिल्म अभिनेता राजकुमार को कौन नही जानता। लेकिन वह असल जिंदगी में भी राजकुमार ही थे। वह कब किसे क्या बोल दे यह कोई नहीं जानता।;

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

जब राजकुमार ने कहा- नहीं करूगा तुम्हारी फिल्म में काम, तेरे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है, फिर खुली अमिताभ बच्चन किस्मत

फिल्म अभिनेता राजकुमार को कौन नही जानता। लेकिन वह असल जिंदगी में भी राजकुमार ही थे। वह कब किसे क्या बोल दे यह कोई नहीं जानता। वह अपनी बेवाकी के लिए जाने जाते थे। एक बार राजकुमार ने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को जब कह दिया कि तुम्हारे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है मै तेरे काम नही कर सकता।

और फिर मजबूरन डायरेक्टर को अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेना पड़ा था। वह फिल्म अपने जमाने की सुपर डुपर हिट रही फिल्म ’’ जंजीर’’ थी। जिसने रातों रात अमिताभ को सुपर डुपर स्टार बना दिया था।

42 साल के करियर 1952 से 1995 में राजकुमार एक से बढकर एक रोल कर लोगो को अपना बना लिया था। राजकुमार के डायलाग आज भी चर्चा में हैं। राजकुमार ने कई रोल किये जिसमंे पुलिस वालों, आर्मी ऑफिसर्स और ठाकुरों के रोल मे ंतो धमाल मचा देते थे।

करिश्मा कपूर अक्षय कुमार से करती थी इतनी नफरत की शायद ही कोई करता होगा..खबर पढ़ कांप जाएगी आपकी रूह…

राजकुमार के स्वभाव के अनुसार कई नाम

राजकुमार के स्वभाव के कारण ही उन्हे कई नामों से लोग आपने सामने संबोधित करते थे। कई बार तेा राजकुमार समझ भी लेते थे कि शायद यह हमे ही संबोधित कर रहा है। बताया जाता है कि उन्हे सनकी, अक्खड़, बेबाक और मुंहफट. ये वो विशेषण हैं जो एक्टर राजकुमार के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। राजकुमार अपने दौर के वो एक्टर थे, जिन्हें फिल्मों में अपनी रौबीली आवाज और दमदार डायलॉग्स लिए भी जाना जाता था।

Nora फतेही को मिल गया हमसफर, पोस्ट शेयर बताया इस शख्स से रचाने जा रही है शादी!

जब स्टार बने अमिताभ बच्चन

जंजीर ही वह फिल्म है जिसने अमिताभ बच्चन को रातोंरात स्टार बना दिया था। चारों ओर उनकी चर्चा होने लगी थी। लेकिन समय जंजीर फिल्म के लिए हीरों का चयन होना थ उस समय अमिताभ डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की पहली पसंद नहीं थे।

वही इसके लिए किसी और की तलाश कर रहे थे तभी राजकुमार का ध्यान आया और वह वह स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के पास पहुंचे। उन्हें अपनी मंशा बताई। लेकिन राजकुमार के जवाब ने उनसे कहा तुम्हारे शरीर से बिजनौरी तेल की बदबू आ रही है मै तेरे साथ काम नही कर सकता।

संघर्षो से भरा रहा संजय मिश्रा का जीवन, पत्नी ने दोस्त से कर लिया था अफेयर, प्रेग्नेंट होकर मांगा था तलाक

अक्षय कुमार की वजह से इस एक्ट्रेस ने महज 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी

Similar News