जब मुमताज की शादी की बात सुनकर नाराज हो गए थे Rajesh khanna, पत्नी डिंपल ने कह दी थी ऐसी बात कि..
Rajesh khanna, Mumtaz and Dimple Kapadia : राजेश खन्ना आज भले ही इस दुनिया में नहीं है। लेकिन एक समय उनका बाॅलीवुड में बोलबाला था।;
जब मुमताज की शादी की बात सुनकर नाराज हो गए थे Rajesh khanna, पत्नी डिंपल ने कह दी थी ऐसी बात कि..
Rajesh khanna, Mumtaz and Dimple Kapadia : राजेश खन्ना आज भले ही इस दुनिया में नहीं है। लेकिन एक समय उनका बाॅलीवुड में बोलबाला था। वह एक जमाने के सुपरस्टार थे। फिल्मों के लिए प्रोड्यूसर उनके पास लाइने लगाते थे। राजेश खन्ना की छवि फिल्मी दुनिया में एक रोमेंटिक हीरो की थी। जिसके कारण राजेश खन्ना (Rajesh khanna) को लड़कियां खूब पसंद करती थी। कहा जाता है कि राजेश खन्ना अपने जमाने में काफी हैण्डसम थे। राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।
उन्होंने कई लोगों का करियर भी सवारा हैं। जिसमें मुमताज जैसी एक्ट्रेस शामिल थी। कहा जाता है कि जब मुमताज शादी करने का फैसला किया तो इस बात को सुनकर राजेश खन्ना नाराज हो गए थे। जिसे पर डिंपल ने यह बात कही थी।
वेब सिरीज Gandii Baat 6 की एक्ट्रेस महिमा ने खोला राज, कहा मेरा ब्वाॅयफ्रेंड मुझे…
मुमताज (Mumtaz) का जन्म 31 जुलाई 1947 को मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ। जब वह महज 12 साल की थी तभी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री मार ली थी। मुमताज एवं राजेश खन्ना की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर खूब जमी। दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब प्यार दिया। एकसाथ इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी। एक समय तो मुमताज एवं राजेश खन्ना की जोड़ी को हिट फिल्मों की गारंटी माना जाने लगा था।
इस दिन रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी
इस दौरान दोनों के नजदीकियों के चर्चे भी आम हुए। साल 1973 में जब राजेश खन्ना ने डिंपल के साथ शादी की। उसी दौरान मुमताज ने भी शादी करने का फैसला किया। इस दौरान कहा जाता है कि राजेश खन्ना ने मुमताज (Mumtaz) को शादी करने से मना किया था। उन्होंने मुमताज को समझाया था कि करियर के वह जिस मुकाम पर आज है वह शादी करते ही वहां से हट जाएगी।
लेकिन मुमताज ने उनकी एक भी नहीं सुनी और मयूर माधवानी के साथ शादी कर ली। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब मुमताज (Mumtaz) शादी करने का फैसला लिया था तो राजेश खन्ना (Rajesh khanna) काफी नाराज एवं परेशान हुए थे। जिस पर उनकी पत्नी डिंपल ने कहा था कि राजेश को मुमताज से ही शादी कर लेनी चाहिए।
जब वीरे द वेडिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना ने सोमन को उड़ाया था मजाक, वीडियो हुआ वायरल