जब स्टाडम को उठाने RaJesh Khanna ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिया था इंटीमेट सीन, फिर जमकर मचा था बवाल
राजेश खन्ना (Rajesh khanna) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्हें बाॅलीवुड में एक रोमेंटिक हीरो के रूप में देखा जाता था।;
जब स्टाडम को उठाने RaJesh Khanna ने 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ दिया था इंटीमेट सीन, फिर जमकर मचा था बवाल
राजेश खन्ना (Rajesh khanna) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्हें बाॅलीवुड में एक रोमेंटिक हीरो के रूप में देखा जाता था। लेकिन उनके करियर में एक समय ऐसा भी रहा जब उनका स्टारडम समाप्त हो रहा था।
उन दिनों राजेश खन्ना की जो भी फिल्में आती वह फ्लाफ हो जाती हैं। राजेश खन्ना (Rajesh khanna) ने अपने ढलते स्टारडम को बचाने के लिए अपने से 20 साल छोटी एक्ट्रेस जयप्रदा के साथ एक फिल्म में इंटीमेट सीन दिया था। इस सीन को लेकर जमकर बवाल मचा था। उस समय मीडिया में काफी कुछ इस बारे में लिखा गया था। इस बोल्ड एवं इंटीमेंट सीन को लेकर खूब बातें हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 1984 में राजेश खन्ना ने जय प्रदा के साथ फिल्म आवाज में काम किया। फिल्म के एक गाने में राजेश खन्ना एवं जय प्रदा (Jay prada) के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया। इस पर खूब बातें हुई। उस समय मीडिया में यह सुर्खियां बनी कि राजेश खन्ना अपने ढलते हुए करियर को उठाने के लिए 20 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काफी बोल्ड सीन देने पड़ रहे हैं।
तो वहीं दूसरी ओर जय प्रदा (Jay prada) पर भी इस सीन को लेकर काफी कुछ लिखा गया। फिल्म के इस सीन की चर्चा तो खूब हुई, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी यह फिल्म फ्लाफ साबित हुई। बताते चले कि राजेश खन्ना ने जयप्रदा के साथ दिल ए नादान, मकसद, मैं तेरा दुश्मन, नया कदम एवं धर्म और कानून नामक फिल्में की। बता दें कि इन दिनों जय प्रदा फिल्मों से दूर हैं।
बीते दिनों वह कपिल शर्मा के शो में राज बब्बर के साथ नजर आई थी। इस दौरान उन्होंने फ््र्लट को लेकर खुलासा किया था। जयप्रदा (Jay prada) ने कहा था कि सेट में फिल्म की शूटिंग के दौरान धरम पाजी सबसे ज्यादा फ्र्लट करते थे। तो वहीं राज बब्बर को उन्होंने काफी शरीफ बताया था। उन्होंने कहा था कि राज बब्बर इन सब मामलों में नहीं रहा करते थे।
Sara Ali khan जब प्रपोज डे का नाम सुन हुई हैरान, फिर ऐसे दिया रिएक्शन
जब पद्मिनी कोल्हापुरे ने कर दिया था prince charles को किस, फिर ऐसे मचा था बवाल