जब प्रीती जिंटा ने खुलेआम कर दी थी अपने एक्स की बेज़्ज़ती, कहा-मुझे छेड़ रहा था और मेरे साथ...

जब प्रीती जिंटा ने खुलेआम कर दी थी अपने एक्स की बेज़्ज़ती, कहा-मुझे छेड़ रहा था और मेरे साथ...बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस प्रीति;

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

जब प्रीती जिंटा ने खुलेआम कर दी थी अपने एक्स की बेज़्ज़ती, कहा-मुझे छेड़ रहा था और मेरे साथ…

बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है आपको बता दें कि प्रीति जिंटा बॉलीवुड से भला ही गायब है लेकिन सोशल मीडिया में वह हमेशा एक्टिव रहती हैं. आज हम आपको बताना चाहते हैं की प्रीति जिंटा ने कैसे अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के ऊपर छेड़खानी और गलत व्यवहार का आरोप लगाया था।

जानकारी के मुताबिक बात उस वक्त की है जब अभिनेत्री 2014 में नेस वाडिया के साथ आईपीएल मैच की किंग्स इलेवन पंजाब टीम को खरीदा था और बतौर सह मालिक दोनों ने कई आईपीएल में साथ दिया.

 प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 में मई महीने में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान नेस ने उनके साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार किया.

बिहार के चुनाव के दौरान एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि मच गया हड़कंप, तुरंत पढ़िए…

जिसके बाद 2014 में प्रीति जिंटा ने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया  पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कर दिया था लेकिन 2018 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने छेड़छाड़ के आरोप को खारिज कर दिया.  वही प्रीति ने कहा कि हम दोनों के संबंध ठीक नहीं चल रहा था जिसके बीच में गाली गलौज  शुरू कर दी.  इसके बाद ही प्रीति ने केस दर्ज किया था.

मिर्ज़ापुर-2 में मुन्ना भैया की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में दिखती है बेहद हॉट, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे…

अमिताभ के नाती और ऐश्वर्या राय के भांजे अगस्त्या ने शेयर की ऐसी फोटो की भड़क गई शाहरुख खान की बेटी सुहाना फिर कहा…..

अक्षय कुमार ने रवीना टंडन ही नहीं और दो लड़कियों से कर रखी थी सगाई, जब रवीना को भनक लगी तो…

जब एक व्यक्ति ने शाहरुख़ खान से कहा मुझे अपना ‘मन्नत’ बेच दो, इसके बाद जो शाहरुख ने जवाब दिया सब सुनकर रह गए दंग…

बॉलीवुड एक्ट्रेस लवीना ने कहा फिल्म ‘खामोशियाँ’ में बोल्ड सीन करने के लिए Sapna Pabbi ने भारी मात्रा में ड्रग्स लिया था और महेश भट्ट उन्हें…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News