जब बेडरूम में परवीन बाॅबी को देख सख्ते में आ गए थे डैनी, महेश भट्ट से करनी पड़ी थी यह शिकायत
70 के दशक में परवीन बाॅबी बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस में शुमार थी। उन्होंने कई स्टारों के साथ एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। परवीन बाॅबी के;
जब बेडरूम में परवीन बाॅबी को देख सख्ते में आ गए थे डैनी, महेश भट्ट से करनी पड़ी थी यह शिकायत
70 के दशक में परवीन बाॅबी बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस में शुमार थी। उन्होंने कई स्टारों के साथ एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। परवीन बाॅबी के सामने एक समय कोई भी एक्ट्रेस नहीं टिकती थी। फिल्मों के साथ ही वह अपने अफेयर को लेकर भी जमकर सुर्खियों रही। परवीन बाॅबी से जुड़े कई किस्से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा एक इंटरव्यू के दौरान डैनी डेन्जोंगपा ने शेयर किया था।
खबरों की माने तो डैनी एवं परवीन बाॅबी एक समय दोनों रिलेशन में थे। दोनों का रिलेशन लगभग 4 सालों तक चला। 4 साल बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद भी डैनी एवं परवीन की दोस्ती कायम रही। दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते-जुलते एवं एक-दूसरे के घर आया-जाया करते थे।
जब अनुष्का शर्मा को डायरेक्टर ने कह दिया था कुछ ऐसा, बाद में रोई थी अनुष्का….
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक इंटरव्यू के दौरान डैनी ने बताया कि इस दौरान उनकी नजदीकियां एक दूसरी लड़की संग बढ़ गई। जब एक दिन वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पहुंचे तो उन्होंने जो देखा उससे वह सख्ते में आ गए। डैनी ने बताया कि उन्होंने देखा कि उनके बेडरूम में परवीन बैठी हुई हैं।
अभिनेत्री दीपिका ने अपने सोशल साइट में ऐसा कुछ किया कि उनके चाहने वाले हुए हैरान…
और वह व्हीसीआर चालू करके मजे से फिल्म देख रही थी। डैनी कहते है कि यह सब मेरे लिए हैरानी की बात थी। क्योंकि उस समय मेरे साथ मेरी गर्लफ्रेंड मौजूद थी। डैनी बताते है कि इस बात की उन्होंने शिकायत फिल्म मेकर महेश भट्ट से की थी। क्योंकि महेश भट्ट परवीन के अच्छे दोस्त थे। डैनी ने महेश भट्ट से कहा था कि वह परवीन को समझाए कि वह ऐसा न करें।