राखी सावंत को जब मीका सिंह ने कर दिया था जर्बदस्ती किस… फिर ऐसे मचा था बवाल
राखी सावंत इन दिनों बिग बाॅस के घर में हैं। जहां वह आए दिन अपनी एक्टिविटी से लोगों का जमकर मनोरंजन कर रही हैं। राखी सांवत को सबसे;
राखी सावंत को जब मीका सिंह ने कर दिया था जर्बदस्ती किस… फिर ऐसे मचा था बवाल
बाॅलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों बिग बाॅस के घर में हैं। जहां वह आए दिन अपनी एक्टिविटी से लोगों का जमकर मनोरंजन कर रही हैं। राखी सांवत को सबसे ज्यादा पाॅपुलरटी अपने विवादित बयानों एवं हरकतों को लेकर मिली हैं। कई ऐसे मौके आए जहां राखी सावंत ने अपने बेतुके बयान से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि कई ऐसे भी मौके रहे है जहां उन्हें अपनी एक्टिविटी के चलते काफी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार राखी सावंत को सरेआम बाॅलीवुड सिंगर मीका सिंह ने जर्बदस्ती किस कर दिया था। खबरों की माने तो मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। जिसमें उन्होंने अपने कुछ खास दोस्तों को इनवाइट कर रखा था। जिसमें एक फ्रेंड्स के साथ राखी सावंत भी पहुंच गई थी। यह बातें एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने स्वयं बयां की थी।
एक्टर वरूण धवन को नताशा से ऐसे हुआ प्यार, करीना के शो में खुलासे के दौरान चौक गये लोग…
मीका ने बताया कि राखी पार्टी में पहुंची और उनके साथ फ्रेंडली होने की कोशिश करने लगी। आगे मीका बताते है कि केक कटा। इस दौरान मैंने सबको कह रखा था कि कोई भी केक मेरे फेश में नहीं लगाएगा। क्योंकि इससे मुझे एलर्जी हैं, लेकिन मना करने के बाद भी राखी नहीं मानी। उन्होंने मेरे फेश पर केक लगा डाला। लिहाजा मुझे गुस्सा आ गया। जिससे मैंने उन्हें सबक सिखाने के लिए एक जर्बदस्त उन्हें किस कर डाला।
Saif की पत्नी करीना ने किया खुलासा, कहा-मेरा क्रश कोई एक्टर नहीं, ये है और यही रहेंगी…
इस घटना से राखी काफी ट्रोल हुई थी। क्योंकि उनकी हरकतों की उन्हें सजा मिली थी। राखी यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें शर्मिनंदी का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर कई बार ट्रोल एवं शर्मिंनदी का सामना कर चुकी हैं। राखी इन दिनों बिग बाॅस के घर में हैं।
जहां वह आए दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट पर अश्लील कमेंट जरूर करती रहती हैं। बीते दिनों निक्की तम्बोली की मां ने राखी की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने कहा था कि इतनी अश्लील कंटेस्टेंट लोगों का मनोरंजन कैसे कर सकती हैं। मुझे यह सोचकर तज्जुब होता है।