जब एक ही फिल्म में 17 बार किसिंग सीन देकर मल्लिका शेरावत ने मचा दिया था तलहका, महेश भट्ट ने फिल्म देखते ही…
मल्लिका शेरावत अब फिल्मों में कम नजर आती हैं। वह कहां गुम हो गई है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हैं। लेकिन एक समय मल्लिका शेरावत अपनी हाॅट;
जब एक ही फिल्म में 17 बार किसिंग सीन देकर मल्लिका शेरावत ने मचा दिया था तलहका, महेश भट्ट ने फिल्म देखते ही…
मल्लिका शेरावत अब फिल्मों में कम नजर आती हैं। वह कहां गुम हो गई है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हैं। लेकिन एक समय मल्लिका शेरावत अपनी हाॅट अदाओ से आए दिन सभी को दीवाना बनाती हुई नजर आती थी। मल्लिका शेरावत की फैंस फालोइंग आज भी कम नहीं हुई हैं। उनकी फैंस फालोइंग लाखों में हैं।
मल्लिका मूलतः हरियाणा के रोहतक की हैं। वह जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मल्लिका के पिता नहीं चाहते थे कि वह एक्ट्रेस बने। लेकिन माॅ का सपोर्ट हमेशा उनके साथ रहा। जिसके कारण वह फिल्म इंडस्ट्री में कूद पड़ी। मल्लिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए‘ से शुरू किया था। इस फिल्म में लीड रोल करीना कपूर एवं तुषार कपूर ने निभाया था।
जब बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गई मनीषा और ऐश्वर्या, ऐश्वर्या ने रोते हुए कहा की वो मेरा है तो मनीषा ने…
मल्लिका का इसमें एक छोटा सा रोल था। मल्लिका शेरावत को असल पहचान साल 2003 में आई फिल्म ख्वाहिश से मिली। इस फिल्म में उन्होंने लीड किरदार निभाया था। इसी फिल्म में मल्लिका ने 17 बार किसिंग सीन देकर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के रिलीज होते ही मल्लिका रातों-रात स्टार बन गई थी। खबरों की माने तो इस फिल्म के हिट होते ही उनके सामने फिल्मों की लाइन लग गई थी।
जब खुलेआम एक्ट्रेस दीया मिर्जा पर चिल्लाने लगी सैफ की पत्नी करीना कपूर, कहने लगी-तुम होती कौन हो, तुम हो कौन ? फिर…
कहा जाता है कि ख्वाहिश फिल्म देखने के बाद महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म मर्डर फिल्म के लिए आॅफर दे डाला था। इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ नजर आई थी। हालांकि मर्डर फिल्म ख्वाहिश जैसी पाॅपुलरटी तो हासिल नहीं कर सकी, लेकिन इमरान हाशमी एवं मल्लिका शेरावत की कमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। मर्डर फिल्म में भी इमरान एवं मल्लिका के बीच कई किसिंग सीन थे। जो काफी सुर्खियों में रहे।