जब कपिल शर्मा ने गुरू रंधावा के सामने कह दी ऐसी बात कि शर्म से पानी-पानी हो गए सिंगर

द कपिल शर्मा शो में पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा एवं संजना सांघी बतौर मेहमान पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा ने उनके साथ जमकर मस्ती की।;

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

जब कपिल शर्मा ने गुरू रंधावा के सामने कह दी ऐसी बात कि शर्म से पानी-पानी हो गए सिंगर

द कपिल शर्मा शो में पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा एवं संजना सांघी बतौर मेहमान पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा ने उनके साथ जमकर मस्ती की। मस्ती के दौरान कपिल शर्मा ने गुरू रंधावा से बदशाह वाली पार्टी का जिक्र कर दिया। जिसे सुनकर सिंगर शर्म से पानी-पानी हो गए और वह अपना चेहरे छिपाते हुए नजर आए।

दरअसल बीते दिनों गुरू रंधावा बदशाह की पार्टी में पहुंचे थे। जहां कोविड-19 के उल्लंघन पर पुलिस ने रेड मारी और लगभग 34 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें गुरू रंधावा भी शामिल थे। अब जब गुरू एक बार फिर से संजना सांघी के साथ द कपिल शर्मा शो पहुंचे थे। कपिल ने उनसे जमकर मजे लिए। पहले तो कपिल गुरू से कहते है कि यार सिंगल होने का कितना मजा हैं।

कभी गुरू नोरा फतेही के साथ नजर आता है तो कभी किसी और के साथ। अब देख लोग वह संजना सांघी के साथ आए हैं। आगे कपिल कहते है कि इस समय गुरू काफी शरीफ हो गया है। वह सिर्फ गरीबों की पार्टी अटेण्ड करता हैं। क्योंकि बदशाह की पार्टी काफी भारी पड़ी थी। जिसके कारण गुरू शर्मा जाते हैं और वह हाथ से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आते हैं।

फिल्मों से लम्बे ब्रेक पर बोली प्रीति जिंटा, मैं खुद को बेचने के लिए नहीं…

याद दिला दें कि 22 दिसम्बर को ड्रैगनफ्लाई रेस्टोबार में पुलिस ने रात ढाई बजे छापामार कार्रवाइ्र की थी। जिसमें रैपर बादशाह जैसे कई नामी चेहरे शामिल थे। कहा जाता है कि इस पार्टी का हिस्सा गुरू रंधावा भी थे। लेकिन पुलिस की रेड के दौरान वह पीछे के दरवाजे से निकल गए थे।

खूबसूरती के मामले में कंगना रनौत को टक्कर देती हैं उनकी भाभी, यकीन न हो तो खुद ही देख लो

तो वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो 1 फरवरी के दिन वह दूसरी बार पिता बने हैं। जिसकी जानकारी खुद काॅमेडियन ने एक ट्वीट करके सुबह लगभग साढ़े 5 बजे दी हैं। कपिल के दूसरी बार पिता बनने की खबर सामने आते ही उन्हें ढेर सारे लोगों ने जमकर बधाईयां दी हैं।

फिल्म बच्चन पाण्डेय अभिमन्यु सिंह की हुई इंट्री, अक्षय कुमार से फाइट करते आएंगे नजर

सिद्धार्थ मलहोत्रा की पुलिस की वर्दी एवं गाड़ी में बैठे की तस्वीर वायरल, थैंक गाॅड फिल्म का यह लुक

बेहद फिल्मी है जैकी श्राफ एवं आयशा की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी शुरू

Similar News