जब Kapil Sharma ने अभिषेक से ऐश्वर्या को शो में साथ लाने कही बात, फिर जो जवाब मिला काॅमेडियन की हो गई बोलती बंद

Kapil Sharma अक्सर अपनी काॅमेडी से धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। उनके शो में बाॅलीवुड के बड़े-बड़े स्टार आए दिन फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचते हैं।;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

जब Kapil Sharma ने अभिषेक से ऐश्वर्या को शो में साथ लाने कही बात, फिर जो जवाब मिला काॅमेडियन की हो गई बोलती बंद

Kapil Sharma अक्सर अपनी काॅमेडी से धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। Kapil Sharma शो में बाॅलीवुड के बड़े-बड़े स्टार आए दिन फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचते हैं। इस हफ्ते द Kapil Sharma शो में अभिषेक बच्चन एवं अजय देवगन एकसाथ नजर आएंगे। जिसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रहे वीडियो में Kapil Sharma अभिषेक बच्चन एवं अजय देवगन के साथ जमकर मजे लेते हुए नजर आते हैं।

लेकिन इस बार दोनों सितारों से उन्हें मजा लेना भारी पड़ने वाला हैं। क्योंकि दोनों सितारों ने कपिल को जो जवाब दिया है उससे उनकी बोलती बंद हो जाती हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में कपिल शर्मा सबसे पहले दोनों सितारों का स्वागत करते हैं। फिर वह अभिषेक से कहते है कि अजय देवगन एवं काजोल मैम एकसाथ आए, रीतेश एवं जेलेनिया डिसूजा एकसाथ इस शो में आए।

Amitabh Bachchan के घर शादी कर उन्हे अपना रिश्तेदार बनाना चाहता है फिल्म इंडस्ट्री का एक घराना, खबर पढ़ें जाने हकीकत….

कभी आप और ऐश्वर्या मैम एकसाथ शो में क्यों नहीं आते। हमारी शो की शोभा बढ़ जाएगी। जिस पर अभिषेक बच्चन कहते हैं कि मैं देखता हूं कि ऐश्वर्या के शो में आते ही आप कुछ ज्यादा रोमेंटिक हो जाते हैं। तो इसी दौरान अजय देवगन कहते है कि सबकी बीवी को तुम अपने शो में आने के लिए कहते हो, इतने साल तुम्हे शो करते हुए हो गए, लेकिन कभी तुमने अपनी बीवी को इस शो में लेकर नहीं आए।

राखी सावंत को हुआ किसी और से प्यार, क्या पति को देंगी तलाक…

अजय देवगन की जुबान से यह बात सुनकर कपिल शर्मा की बोलती बंद हो जाती हैं। वह नीचे को सिर किए हुए सोचते हुए नजर आते हैं। कुल मिलाकर इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो काफी रोचक होने वाला हैं। क्योंकि कपिल अक्सर सभी की टांग खिंचाई करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस बार अभिषेक एवं अजय देवगन कपिल शर्मा की ही टांग खींचने वाले हैं।

सैफ को अमृता से तलाक के लिए देने पड़े थे इतने करोड़, एक्टर ने खुद इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा

जैसलमेर की सड़कों पर कृति सेनन ने दौड़ाई बुलेट, वीडियो हुआ वायरल

कैटरीना कैफ ने फैंस को बुद्धू समझकर पोस्ट की ऐसी तस्वीर, नहीं बच सकी फैंस की नजरों से, करनी पड़ी फोटो डिलीट

Similar News