जब Hrithik Roshan ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद और रोते हुए कहा था की सभी लोग मेरे ही पीछे....
जब Hrithik Roshan ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद और रोते हुए कहा था की सभी लोग मेरे ही पीछे....के एक्शन एक्टर कहे जाने वाले ऋतिक;
जब Hrithik Roshan ने खुद को कमरे में कर लिया था बंद और रोते हुए कहा था की सभी लोग मेरे ही पीछे….
नई दिल्ली: BOLLYWOOD के एक्शन एक्टर कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी सादगी और डांस को लेकर हमेशा चर्चे में रहते है. आने वाले समय में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पास कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मे है. आपको बता दे की ऋतिक एक सक्सेजफुल एक्टर है. आज हम आपको ऋतिक से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है. जिसमे ऋतिक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और रोते हुए बहुत कुछ कहा था.
कभी इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा पर भड़क गए थे शशी कपूर, दौड़े थे बेल्ट लेकर मारने, फिर..
ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद ऋतिक को लेकर लोगों में दीवानगी बढ़ गई थी। इस तस्वीर को देख फैंस ने लगाया प्रेग्नेंसी का अनुमान अमीषा पटेल के साथ किया डेब्यू ‘कहो न प्यार है' फिल्म से अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने भी डेब्यू किया था। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। हालांकि फिल्म के बाद स्टारडम मिलने पर खुश होने की बजाए ऋतिक रोशन काफी डर गए थे। उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था और रोते हुए कहने लगे कि वह काम नहीं कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक ने अपने करियर की शुरुआत अपने ही पिताजी और डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की फिल्म 'कहो न प्यार है' से किया था. इस फिल्म ने पहली ही बार में बॉक्स ऑफिस में जबरजस्त कमाई की थी. आपकी बता दे की ऋतिक रोशन के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने भी बेहद ही शानदार एक्टिंग से लोगो को चौका दिया था.
अली गोनी की बहन घर आया नन्हा मेहमान, तो जैस्मीन ने कही यह बात…
पहली ही फिल्म में मिली सफलता से ऋतिक रोशन इस कदर घबरा गए की खुद को कमरे में बंद कर लिया। ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने बताया की जब मैंने ऋतिक से बात की और कहा बेटा तुम्हे तो खुश होना चाहिए की तुम्हारी पहली ही फिल्म में शानदार कमाई और हिट हुई है. इसके साथ ही तुम्हे बड़े स्टार के रूप में देखा जा रहा है.
राकेश रोशन ने बताया की ये घटना फिल्म के लगभग 5 महीने बाद की है. लगातार मिल रही प्रशंसा से ऋतिक रोशन ने कहा की वो खुद को साबित नहीं कर पा रहे है और न ही काम में मन लगा पा रहे है. ऋतिक ने कहा की उनके पीछे चाहने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है. इस लिए वो खुद को कमरे में बंद कर लिए हो. पिता राकेश रोशन ने समझाते हुए कहा बेटा ऋतिक अभी तो और मुकाम देखने है. तुम पहली ही फिल्म में खुद को हैंडिल नहीं कर पा रहे हो ये गलत बात है.
राकेश रोशन ने समझाते हुए कहा की अपनी आदत को सुधारो और छोटी-छोटी बातो में रोना छोड़ो नहीं तो आने वाले समय में तुम्हे दिक्कत होगी। राकेश के समझाने के बाद ऋतिक ने खुद को बदला और आज वो सुपरस्टार है जिनके चाहने वाली लाखो में है. ऋतिक रोशन की लोग आज कॉपी कर रहे है.
Amir khan ने सेल फोन किया Off, सामने आ रही यह बड़ी वजह
जब कपिल शर्मा ने गुरू रंधावा के सामने कह दी ऐसी बात कि शर्म से पानी-पानी हो गए सिंगर
फिल्मों से लम्बे ब्रेक पर बोली प्रीति जिंटा, मैं खुद को बेचने के लिए नहीं…