जब अपने ससुर Amitabh Bachchan के होंठो को बहू Aishwarya Rai ने चूम लिया, फोटो हो गई क्लिक फिर इसके बाद...
जब अपने ससुर Amitabh Bachchan के होंठो को बहू Aishwarya Rai ने चूम लिया, फोटो हो गई क्लिक फिर इसके बाद... एक्टर और बिग-बी के नाम से मशहूर;
जब अपने ससुर Amitabh Bachchan के होंठो को बहू Aishwarya Rai ने चूम लिया, फोटो हो गई क्लिक फिर इसके बाद…
मुंबई: Bollywood के माने जाने एक्टर और बिग-बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी थी. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने लगतार शानदार फिल्मो से बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना ली है. आज अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के सदी के नायक के रूप में पूजा जाता है. आज हम आपको अमिताभ और बहू ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे है.
अमिताभ बच्चन आज भी ऐसे एक्टर है जो युवा एक्टर के साथ बॉलीवुड में दमदार फिल्मे दे रहे है. अमिताभ का नाम बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड सहित कई फिल्मो में जुड़ा है. अमिताभ की चर्चा आज भी देश और विदेशो में हो रही है. आज हम आपको एक फोटो दिखाने जा रहे है जिसमें ऐश्वर्या और अमिताभ की सोशल मीडिया में फोटो वायरल हो रही है जिसने हड़कंप मचा कर रखा है.
Kareena Kapoor प्रेग्नेंसी में नाॅनवेज डिश का कर रही सेवन, जानिए इससे होने वाले फायदे..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोटो को देख ऐश्वर्या की बहुत ज्यादा बदनामी हुई थी. जानकारी के मुताबिक फोटो में ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ को लिपकिस करती दिखाई दे रही थी. आपको बता दे की ये फोटो एक अवार्ड की है जिसमे ऐश्वर्या को फिल्म 'जज्बा' सहित कई फिल्मो के लिए अवार्ड दिया जा रहा था.
इस दौरान ऐश्वर्या के साथ उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. अवार्ड में ऐश्वर्या के नाम आने पर अमिताभ बहुत ज्यादा ख़ुशी थे. इसी बीच ऐश्वर्या रॉय अपने ससुर अमिताभ के कान में कुछ कह रही थी और किसी ने फोटो खींच इसे गलत तरीके से पेश कर दिया था. फोटोग्राफर ने इन्हे किस करते हुए दिखाया। चूँकि फोटो का एंगल ऐसा था जिससे समझ पाना आसान नहीं था. रीवा रियासत न्यूज़ पोर्टल इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है और इसे फ़र्ज़ी करार देता है.