जब Gulshan Grover को अनिल कपूर ने मार दिया था जोर का मुक्का, फिर एक्टर ने घर में ऐसे मचा दिया था बवाल

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म राम-लखन ने बीते दिनों रिलीज के 32 वर्ष पूरे किए। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म राम-लखन में जैकी श्राफ, माधुरी;

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

सालों तक नहीं की थी एक-दूसरे से बात, फिर बोनी कपूर ने कराया था पैचअप

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म राम-लखन (Ram-Lakhan movie) ने बीते दिनों रिलीज के 32 वर्ष पूरे किए। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म राम-लखन में जैकी श्राफ, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, अनिल कपूर (Anil Kapoor), गुलशन ग्रोवर (Gulshan grover), अनुपम खेर एवं अमरीशपुरी जैसे कई बड़े दिग्गज कलाकार नजर आए थे। फिल्म को निर्देशित सुभाष घई ने किया था।

यह फिल्म हर मायने में सुपरहिट थी। फिर चाहे फिल्म के डायलाॅग हो या फिर गाने। फिल्म में एक्शन हो या फिर काॅमेडी। सभी ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर (Anil Kapoor) एवं गुलशन ग्रोवर (Gulshan grover) के बीच झगड़ा हो गया था, नहीं तो चलिए हम आपको उस दिलचस्प किस्से से रूबरू कराते हैं।

ये Bollywood एक्ट्रेस घर में ही चलाती थी Sex Racket, 30 साल बिताने के बाद…
दरअसल राम-लखन फिल्म (Ram-Lakhan movie) में गुलशन ग्रोवर विलायती बाबू नामक विलेन के किरदार में थे। इस फिल्म के एक सीन में अनिल कपूर एवं गुलशन ग्रोवर के बीच फाईटिंग सीन था। उस सीन में अनिल कपूर द्वारा गुलशन को ग्रोवर को एक मुक्का मारना था। लेकिन इस सीन को शूट करते समय अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने गुलशन को कुछ ज्यादा ही जोर से मुक्का मार दिया। खबरों की माने तो अनिल का यह मुक्का गुलशन की आंख में जा लगा।

Nora Fatehi पिछला हिस्सा हिलाकर कर रही थी डांस, तो मम्मी ने चप्पल से कर दी पिटाई, देखें फनी वीडियो

जिससे गुलशन काफी नाराज हुए। इस दौरान उन्होंने अनिल को खूब-खरी खोटी सुनाई। इस दौरान अनिल (Anil Kapoor) गुलशन की बातें सुनते रहे। जब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह भी झगड़ा करने लगे। कहा जाता है कि इस झगड़े के कारण सालों तक अनिल एवं गुलशन (Gulshan grover) से एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

फिल्म इन दोनों के झगड़े बीच में अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर को आना पड़ा। बोनी कपूर ने अनिल (Anil Kapoor) एवं गुलशन का पैचअप कराया। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई। कहा जाता है कि इस दोस्ती के बाद अनिल एवं गुलशन ग्रोवर (Gulshan grover) फिल्म लोफर साथ में की थी।

बीबी 14: राखी सावंत एवं अभिनव शुक्ला के बीच ठनी, रूबीना ने एक बाल्टी डाला पानी

बीबी 14 के घर में फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, कहा मेरी पति पहले शादीशुदा है और वह...

जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!

Similar News