जब पूर्व बॉयफ्रेंड अंगद नोरा फतेही के साथ पहुंचे थे क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में, फिर पार्टी में अंगद ने जो किया सुनकर दंग रह जाएंगे...
जब पूर्व बॉयफ्रेंड अंगद नोरा फतेही के साथ पहुंचे थे क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में, फिर पार्टी में अंगद ने जो किया सुनकर दंग रह जाएंगे...;
जब पूर्व बॉयफ्रेंड अंगद नोरा फतेही के साथ पहुंचे थे क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में, फिर पार्टी में अंगद ने जो किया सुनकर दंग रह जाएंगे…
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अभी 27 साल की है. लेकिन छोटी सी जिंदगी में उन्हें कई धक्के मिले। आज हम आपको बताते है की जब नोरा अपने पूर्व बॉयफ्रेंड अंगद बेदी के साथ क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में पहुंची थी. फिर वहा अंगद ने जो बोला था आपको जरूर जानना चाहिए।
दिलबर गर्ल के बॉयफ्रेंड अंगद नेहा धूपिया से शादी के पहले नोरा फतेही को डेट कर रहे थे. नेहा धूपिया अंगद के प्यार में इस कदर पागल थी की उनके अलावा किसी के बारे में नहीं सोचती थी.
एक न्यूज़ चैनल को नोरा ने इंटरव्यू देते हुए कहा था हर एक लड़की का दिन आता है जब उसे कठिन दौर से गुजरना पड़ता है. आपको बता दे की नोरा ने ये तब बोला था जब उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा देकर नेहा धूपिया से शादी कर ली थी.
KBC 12: नाजिया नसीम बनी इस सीजन की पहली करोड़पति, क्या दे पाएंगी 7 करोड़ प्रश्न का जवाब!
नोरा ने बताया की उन्हें किस तरह अंगद ने धोखा दे दिया। नोरा ने कहा की मै लगभग 2 महीने तक डिप्रेशन में रही हूँ. और मै अपने कैरियर की तरफ ध्यान नहीं दे पा रही थी. नोरा ने कहा की अगर मै डिप्रेशन से न निकलती तो सब कुछ खो देती। आज जब नोरा से अंगद की बात की जाती है तो नोरा कहती है कौन अंगद मै इस इन्ही जानती हूँ. आपको बता दे की नोरा इस समय सबसे सफल डांसर और एक्ट्रेस है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरा के पूर्व बॉयफ्रेंड अंगद और क्रिकेटर युवराज सिंह अच्छे खासे दोस्त है. ये बात है 2016 की जब क्रिकेटर युवराज की शादी थी और नोरा और अंगद एक दूसरे को डेट कर रहे थे. उस वक़्त अंगद ने खुली महफ़िल में नोरा को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था. फिर इसके बाद धोखा देकर नेहा को डेट करने लगे थे.
सिर्फ इतने पैसो में आपके शादी में नाचने आ जाएंगे ये बड़े बॉलीवुड स्टार, नाम सुनकर चौक जाएंगे आप…