जब ईशा देओल ने खोया आपा और जड़ दिया था अमृता राव को जोरदार 'थप्पड़', जानिए फिर क्या हुआ..

बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) अक्सर विवादों से घिरा रहता है, कभी दो अभिनेताओं के झगड़ों की वजह से तो कभी अभिनेत्रियों की कैटफाइट की वजह से यह इंडस्ट्री मीडिया की लाइमलाइट में रहती है।;

twitter-greylinkedin
Update: 2021-10-26 10:14 GMT
जब ईशा देओल ने खोया आपा और जड़ दिया था अमृता राव को जोरदार थप्पड़,  जानिए फिर क्या हुआ..
  • whatsapp icon

बॉलीवुड इंडस्ट्री के झगड़े ही वजह है कि वर्षों से कुछ अभिनेत्रियां एक-दूसरे के साथ काम करना तो दूर बल्कि उन्हें देखना ही पसंद नहीं करती, बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जुबानी जंग 'कॉफी विद करण' ('Koffee with Karan') के शो से शुरू हुई थी जब करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट को बनावटी कहा था जिसके जवाब में प्रियंका ने भी कहा "उनका एक्सेंट उन्होंने करीना के बॉयफ्रेंड यानी तब करीना के ब्वॉयफ्रेंड रहे शाहिद कपूर से सीखा है मगर जल्दी ही यह विवाद समाप्त हो गया जब दोनों अभिनेत्रियां कॉफी विद करण के शो में वापस आकर अपनी दोस्ती की झलक को प्रदर्शित किया था।

मगर कुछ झगड़े केवल बात विवाद तक नहीं ठहरते और वे हाथापाई तक पहुंच जाते हैं। पूरी बॉलीवुड को हैरत में डालने वाला यह विवाद शुरू हुआ जब अभिनेता धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol) ने गुस्से में आकर अमृता राव (Amrita) को थप्पड़ मार दिया था जिसने मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।

ईशा ने जब अमृता राव को मारा था थप्पड़ 

2006 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यारे मोहन' ('Pyare Mohan') में बहनों का किरदार निभाने वाली ईशा देओल (Esha deol) और अमृता राव (Amrita Rao) के रिश्ते असल जिंदगी में बहनों के जैसे बिल्कुल नहीं थे प्यारे मोहन के किरदार में फरदीन खान और विवेक ओबरॉय के साथ शूटिंग के दौरान ईशा देओल ने अमृता राव थप्पड़ जड़ दिया था जिसका खुलासा खुद ईशा देओल ने एक समाचार पत्र के इंटरव्यू में साझा किया उन्होंने कहा कि,

''एक दिन पैकअप के बाद अमृता ने मुझे मेरे डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने गाली दी थी। तब मुझे लगा कि वह बिल्कुल गलत है।उस वक्त गुस्से में आकर मैंने अमृता को थप्पड़ मार दिया था। मैं अपना स्वाभिमान बचा रही थी और मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है।मैं बिल्कुल शर्मिंदा नहीं हूं उसे सबक की जरूरत थी उसने मेरे स्वाभिमान को चोट पहुंचाई थी जिसका उसे पछतावा भी हुआ और उसने मुझसे आकर माफी मांगी थी अब हमारे बीच कोई खटास नहीं सब कुछ ठीक है ''।

आर्टिकल: आयुष आनंद 

Tags:    

Similar News