जब ऐश्वर्या ने अमिताभ को किया किस, तस्वीर सामने आते ही मच गया तहलका!
ऐश्वर्या राय एवं अमिताभ बच्चन की इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन को किस;
जब ऐश्वर्या ने अमिताभ को किया किस, तस्वीर सामने आते ही मच गया तलहका!
ऐश्वर्या राय एवं अमिताभ बच्चन की इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन को किस करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि यह तस्वीर काफी सालों पुरानी है। जहां एक अवार्ड फंक्शन में दोनों सितारे पहुंचे थे। इस अवार्ड शो में दोनों लोगों को अवार्ड मिला था।
वायरल हो रही तस्वीर में ऐश्वर्या अमिताभ को किस करती हुई नजर आ रही हैं। जब यह तस्वीर सोशल मीडिया में सामने आई तो पूरी तरह से तलहका मच गया। लोग इस तस्वीर अपना जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आए। तस्वीर दरअसल ससुर एवं बहू की है इसलिए सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही। खबरों की माने तो वायरल हो रही जिस तस्वीर में ऐश्वर्या ससुर को किस करते हुए नजर आ रही है।
पैसो और नशे पर चूर थी Shraddha Kapoor, फिर लोगो ने ऐसे उतारा घमंड…
असल में वह इस तस्वीर में अमिताभ को हग करने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन जब वह हग करने जा रही थी तभी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो गई। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ऐवश्र्या अमिताभ को किस कर रही हैं। ऐसा बाॅलीवुड की दुनिया में पहली बार नहीं हुआ जब इस तरह के तस्वीरें सामने आई हो। ऐसा कई बार एवं कई सेलीब्रिटियों के साथ हुआ हैं।
खबरों की माने तो शो में जब अमिताभ एवं ऐश्वर्या दोनों को अवार्ड मिला तो ऐश्वर्या काफी हैप्पी नजर आई और इस अवार्ड के लिए अपने ससुर को हग करके उन्हें बधाई दी। लेकिन इस दौरान जब वह हग करने जा ही रही थी तभी उनकी यह तस्वीर अधूरे में कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी शो होस्ट कर रहे हैं। जिसे लेकर वह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं।