जब एक्टर रंजीत ने किया था माधुरी सहित कई एक्ट्रेस से रेप सीन तो नाराज हो गए घर वाले और उनके साथ किया ये...
जब एक्टर रंजीत ने किया था माधुरी सहित कई एक्ट्रेस से रेप सीन तो नाराज हो गए घर वाले और उनके साथ किया ये...मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर विलन माने;
जब एक्टर रंजीत ने किया था माधुरी सहित कई एक्ट्रेस से रेप सीन तो नाराज हो गए घर वाले और उनके साथ किया ये…
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर विलन माने जाने वाले एक्टर रंजीत ने अपनी पहचान बॉलीवुड में रेप एक्टर के रूप में बना ली थी. जानकारी के मुताबिक रंजीत ने एक नहीं बल्कि फिल्मो में 300 से ज्यादा रेप सीन दी थी.
रंजीत ने हिंदी फिल्म, पंजाबी फिल्म, टीवी शो सहित कई फिल्मो में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर रंजीत कई बार एक्ट्रेस के गुस्से का हिसेदार भी बने है. जानकारों की माने तो रंजीत कई फिल्मो में विवादों से भरे रह गए थे.
रेश्मा और शेरा, सावन भादो, देशद्रोही, जालिम, कुर्बान, जान की कसम, करण अर्जुन, हलचल, शराबी, तीसरी आंख सहित हिट फिल्मे देने वाले रंजीत धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाते गए. उनकी फिल्म हिट होती गई और उन्हें फिल्मो में रेप एक्टर के नाम से जाना जाने लगा.
Kareena Kapoor के घर आई Baby Girl, तैमूर ख़ुशी में उछलते हुए…
70-80 दशक के एक्टर रंजीत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उन्होंने जब फिल्म शर्मीली में एक्ट्रेस के साथ रेप किया तो घरवालो को लगा मैंने सच में रेप किया है. उसके बाद घरवालो ने मुझे घर से निकाल दिया।
इस सीन के बाद कई फिल्मे मैंने नहीं की और फिर एक दिन मैंने सभी को समझाया की मै रेपिस्ट नहीं हूँ. सिर्फ फिल्म में एक्टिंग करता हु. जिसके बाद मुझे घर से फिल्म करने की परमीशन मिली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंजीत ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ भी एक रेप सीन किया था. जिसके बाद बहुत ज्यादा विवाद भी हुआ था और माधुरी ने फिर कभी रंजीत के साथ फिल्म नहीं की. हालांकि रीवा रियासत पोर्टल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
सौतेली माँ Kreena को लेकर बेटी Sara का बड़ा खुलासा, कह डाला कुछ ऐसा की सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे..