जब नार्गाजुन की बहू को एक शख्स ने कहा- पति को तलाक देकर कर लो मुझसे शादी, फिर एक्ट्रेस ने जो करारा जवाब दिया जानिए

सामांथा सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया में एक्ट्रेस ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक यूजर ने बेहद ही हैरान करने;

Update: 2021-02-16 06:38 GMT

जब नार्गाजुन की बहू को एक शख्स ने कहा- पति को तलाक देकर कर लो मुझसे शादी, फिर एक्ट्रेस ने जो करारा जवाब दिया जानिए

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सितारे अक्कीनेनी नार्गाजुन की बहू हैं समांथा। वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फेमस एक्ट्रेस हैं। सामांथा सोशल मीडिया में खासा एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया में एक्ट्रेस ने बीते दिनों एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक यूजर ने बेहद ही हैरान करने वाला कमेंट कर डाला। यूजर ने सामंथा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सामांथा आप अपने पति को तलाक दे दो और मुझसे शादी कर लो।

यूजर के इस कमेंट को देख सामांथा पूरी तरह से शाॅक्ड हो गई। फिर बाद में उन्होंने यूजर द्वारा किए गए सवाल का बेहद ही मजाकिया ढंग से जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘यह बात आप खुद मेरे पति से पूछ लो। बस फिर क्या था एक्ट्रेस ने जो करारा जवाब दिया उससे यूजर सख्ते में आ गया।

तनुश्री दत्‍ता, इमरान हाशमी के साथ ‘आश‍िक बनाया’ गाने में हो गई थीं टॉपलेस, उसके बाद बहुत रोई और कहा…

एक्ट्रेस के रिप्लाई के बाद सोशल मीडिया में अन्य यूजर उसे जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। फिर क्या था थोड़ी ही देर बाद यूजर रिप्लाई करना बंद कर दिया। यूजर के इस सवाल पर कई अन्य लोगों ने जमकर मजे लिए।

बिग बाॅस 14ः जर्बदस्त गुस्से में नजर आए एली गोली, वजह जान हो जाएंगे शाॅक्ड

बता दें कि सामांथा नार्गाजुन की पहली पत्नी के बेटे नागा चैतन्य से साल 2017 में शादी की थी। यह शादी हिन्दू एवं क्रिश्चन रीति-रिवाज अनुसार हुई थी। सामांथा ने अपना फिल्मी सफर तेलुगू फिल्म ‘या माया चेसावे फिल्म से साल 2010 में की थी। सामांथा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं।

वह एक शानदार अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। उन्हें बेस्ट एक्टिंग के कइ्र अवार्ड भी मिल चुका हैं। वह अपने फिटनेस को लेकर खासा एक्टिव रहती हैं। जिसकी तस्वीरें एवं वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया में शेयर करके सुर्खियों बटोरती रहती हैं। सामांथा की सोशल मीडिया में एक अच्छी फैंस फालोइंग हैं। उनकी हर पोस्ट को ढेर सारे लोग पसंद करते हैं।

जब अपने ही सवालों जवाब अक्षय कुमार से सुन इस अभिनेत्री को उतारने पड़े थे कपड़े, देखें तस्वीरें

प्रेमिका की रूममेड का दैहिक शोषण करने का प्रयास कर चुका है बालीवुड का यह स्टार, खबर मिलते ही...

Similar News