जब 7 फिल्में लगातार फ्लाफ होने से टूट गए थे Rajesh Khanna, करना चाहत थे खुदकुशी, फिर आधी रात जो हुआ उसे देख पत्नी डिंपल…
राजेश खन्ना (Rajesh khanna) ने अपने करियर में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं। एक समय वह बाॅलीवुड के इकलौते सुपरस्टार थे। उनकी पाॅपुलरटी;
जब 7 फिल्में लगातार फ्लाफ होने से टूट गए थे Rajesh Khanna, करना चाहत थे खुदकुशी, फिर आधी रात जो हुआ उसे देख पत्नी डिंपल…
राजेश खन्ना (Rajesh khanna) ने अपने करियर में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं। एक समय वह बाॅलीवुड के इकलौते सुपरस्टार थे। उनकी पाॅपुलरटी बाॅलीवुड में एक रोमेंटिक हीरो की थी।
कहा जाता है कि एक समय लड़कियां जहां उन पर जान छिड़कती थी तो वहीं फिल्मों के प्रोड्यूसर एवं निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते थें। लेकिन जीवन में उतार-चढ़ाव आना भी एक अटल सत्य हैं। ऐसा ही हाल एक समय राजेश खन्ना का हो गया था।
खबरों की माने तो राजेश खन्ना की लगातार एक के बाद एक 7 फिल्में बुरी तरह से फ्लाफ हो गई थी। जिसके चलते वह बुरी तरह से टूट गए थे। एक रात जब उनसे अपनी नाकामी बर्दाश्त नहीं हुई तो वह फूट-फूटकर रोने लगे थे। कहा जाता है कि राजेश खन्ना की हालत को देखकर उनकी पत्नी डिंपल बुरी तरह से डर गई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 1976 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की फिल्म महाचोर बुरी तरह से फ्लाफ हो गई। कहा जाता है कि यही से उनके खराब दिनों की शुरूआत हो गई थी। इसके बाद उनकी फिल्म बंडलबाज रिलीज हुई। यह फिल्म भी फ््लाफ हो गई। जो राजेश खन्ना कभी हिट फिल्मों के बादशाह हुआ करते थे। ऐसे में लगातार दो फिल्में फ्लाफ हो जाना उनके लिए किसी गहरे सदमें से कम नहीं था।
लेकिन कहा जाता है कि यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। राजेश खन्ना की एक बाद एक 7 फिल्में बुरी तरह से फ्लाफ हो गई। पिट रही फिल्मों से राजेश खन्ना पूरी तरह से टूट चुके थे। वह शराब के आदी हो गए थे। खबरों की माने तो वह हर शाम शराब के नशे में डूब जाते। लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि जिससे उनकी पत्नी डिंपल बुरी तरह से डर गई थी।
जब Sonam Kapoor का सरेआम Kareena kapoor ने उड़ाया था मजाक, फिर जो हुआ देखे वीडियो में
दरअसल हुआ ऐसा कि नाकामियों के बोझ तले दबे राजेश खन्ना देर रात तक शराब पीने के आदी हो गए थे। एक दिन बारिश का दौर चल रहा था। लिहाजा लाइट गोल थी। जिसके कारण पत्नी डिंपल सहित पूरे घर के स्टाफ सोने चले गए। जब आधी रात हुई तो राजेश खन्ना काफी तेज आवाज में फूट-फूटकर रोने लगे। राजेश खन्ना की यह हालत को देखकर पत्नी डिंपल कपाडिया बुरी तरह से डर गई थी।
उन्हें समझ में नहीं आ रहा था उन्हें आखिर क्या हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब काका यानी कि राजेश खन्ना नाकामी के दौर से गुजर रहे थे उस समय वह समंदर में कूदकर खुशखुशी तक करना चाहते थे। लेकिन आखिरी मौके पर उनके दिमाग में यह ध्याल आया कि वह नाकामी के अंधेर में नहीं मरेंगे। खबरों की माने तो इस बात का खुलासा खुद राजेश खन्ना ने भी एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
जब शत्रुघ्न सिन्हा को बेल्ट से मारने दौड़ पड़े थे शशि कपूर, यह थी वजह!