माँ अमृता सिंह को लेकर ये क्या कह गई एक्ट्रेस सारा अली खान, पढ़िए...
माँ अमृता सिंह को लेकर ये क्या कह गई एक्ट्रेस सारा अली खान, पढ़िए...बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई है. इसी बीच;
माँ अमृता सिंह को लेकर ये क्या कह गई एक्ट्रेस सारा अली खान, पढ़िए…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई है. इसी बीच सारा अली खान ने खुलासा करते हुए कहा की वो अपनी मां अमृता सिंह को काफी पसंद करती है और काफी मानती भी है. सारा ने मीडिया के सामने कहा की वो कुछ भी करने से पहले अपनी माँ से जरूर बात करती है और उनकी रॉय के बिना वो कोई काम नहीं करती है.
सारा ने बताया इंटरव्यू के दौरान बताया की वो वैसे सबसे रॉय लेती है लेकिन उनकी मां अमृता सिंह जो बोलती है वो उनके लिए पत्थर की लकीर होती है. सारा ने कहा की वैसे तो मैं पापा सैफ के पास भी जाती हूँ लेकिन माँ अमृता के पास उन्हें रहना पसंद है और उनके जैसे बाते करना और दिखना सारा को पसंद है.
Neha Kakkar से शादी के लिए तैयार नहीं थे Rohanpreet, फिर नशे में…
सारा ने बताया की मेरी माँ कहती है मुझे मीडिया के करीब रहना चाहिए और सभी का सम्मान करना चाहिए। सारा ने आगे कहा की माँ कहती है फैंस के बीच तुम्हे हमेशा रहना है और किसी को दुखी नहीं करना है.
अभी हाल ही में सारा एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाली है. जानकरी के मुताबिक यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। वही दूसरी तरफ सारा अली खान फिल्म अतरंगी की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष दोनों नजर आने वाले है.
माधुरी से लेकर अक्षय कुमार तक, कुछ इस अंदाज में बाॅलीवुड स्टारों ने Christmas की बधाई
..तो इस वजह से नहीं हो सकी रणवीर कपूर एवं Alia Bhatt की शादी, वजह सुन उड़ जाएंगे होश
अनुष्का शर्मा से पहली ही मुलाकात में काफी नर्वस हो गए थे विराट कोहली, वजह जान आप रह जाएंगे शाॅक्ड