WATCH Bhojpuri Video: 'नाईट में लाइट'...तन मन में आग लगा देगा ये वीडियो
Bhojpuri Arkestra Video: भोजपुरी का नाईट में लाइट (Night Me Light) गाना इन दिनों धमाल मचा रहा है,;
Bhojpuri Arkestra Video: भोजपुरी गानों का क्रेज अब पूरे देश में तेजी से फ़ैल चुका है. गांव हो या शहर हर जगह भोजपुरी गानो का बोलबाला है. भोजपुरी गानों को सुनने के लिए लोग पागलो जैसी हरकते करने लगते है. इन दिनों भोजपुरी गानो के आर्केस्ट्रा ने भी ग़दर मचा दिया है. जब स्टेज में भोजपुरी गाने हो और साथ में आर्केस्ट्रा में डांस हो तो तबाही मचनी तो तय है. भोजपुरी गानो को दर्शकों का प्यार मिलता आ रहा है. अब बॉलीवुड सांग से ज्यादा लोग अब भोजपुरी गांव को कोई शादी या किसी अन्य फंक्शन में बजाना पसंद करते है. ये वीडियो सांग सुनते ही तन मन में आग लग जाना तय है.
नाईट में लाइट (Night Me Light) गाना ने मचाया धमाल
भोजपुरी सांग का बढ़ता क्रेज देख अब रोज नए गाने लांच किये जा रहे है. हम जिस भोजपुरी सांग की बात कर रहे है वो है 'नाईट में लाइट (Night Me Light)' गाना। ये सांग इन दिनों हर आर्केस्ट्रा में सुनाई दे रहा है. आर्केस्ट्रा में इस गाने के बजने के बाद लोग काफी आनंद से नाचते और तालिया बजाते है. ये वीडियो सांग तन मन में आग लगा देने वाला है.
इन्होने गाया है नाईट में लाइट (Night Me Light)
इन दिनों आर्केस्ट्रा में धमाल मचाने वाले नाईट में लाइट (Night Me Light) सांग को प्रकाश ओझा ने ख़ुशी ख़ुशी गया है. वही एक्ट्रेस अनिता शिवानी नेभी अपनी आवाज दी है. बता दें ये गाना 7 नवंबर, 2019 को यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इसके बाद हर आर्केस्ट्रा में बजते सुनाई दे रहा है.