Bollywood में बोल्ड सीन करते समय बहक कर विनोद खन्ना ने काट दिए थे Madhuri Dixit के होंठ, फिर हुआ था ये...

Bollywood में बोल्ड सीन करते समय बहक कर विनोद खन्ना ने काट दिए थे Madhuri Dixit के होंठ, फिर हुआ था ये...Bollywood  में एक समय था जब दिग्गज;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

Bollywood में बोल्ड सीन करते समय बहक कर विनोद खन्ना ने काट दिए थे Madhuri Dixit के होंठ, फिर हुआ था ये...

Bollywood  में एक समय था जब दिग्गज अभिनेता Vinod Khanna को बॉलीवुड का सबसे ज्यादा बोल्ड अभिनेता माना जाता था और वह एक ऐसे अभिनेता थे जो अपने काम में पूरी तरह डूब जाया करते थे. आज विनोद खन्ना इस दुनिया में नहीं है उन्होंने आज ही के दिन साल 2017 में इस दुनिया को छोड़ दिया और स्वर्ग सिधार गए. विनोद को एक समय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बोल्ड सीन देने वाले एक्टर में से एक माना जाता था.

एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर को हुआ कोरोना,सारा ने खबर इंस्टाग्राम पर शेयर किया

उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिनमे उन्होंने बोल्ड और हॉट सीन्स दिए. ऐसे में एक बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से विनोद को काफी अपमानित होना पड़ा. जी दरअसल में हुआ यूँ था कि साल 1988 में आई फिल्म 'दयावान' में विनोद ने बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ कई बोल्ड सीन दिए. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बहुत ही हॉट सीन फ़रमाया गया था, उस समय विनोद माधुरी के हुस्न को देखकर बहक गए और डायरेक्टर के कट बोलने पर भी नहीं रुके. फिल्म में एक सीन के दौरान जब विनोद माधुरी को किस कर रहे थे तब वह इतने ज्यादा डूब गए कि उन्होंने माधुरी के होंठ काट दिए और लगातार उन्हें किस करते गए.

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया हैरान करने वाला खुलासा, बताया कि बिना कपड़ों के ही..

फिल्म के इस सीन को माधुरी ने हटाने के ली भी गुजारिश की लेकिन ऐसा ना हुआ और बाद में माधुरी को अपने इस सीन के लिए काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी. माधुरी ने उसके बाद विनोद से बात नहीं की और ना ही उनके साथ किसी फिल्म को करने के लिए हामी भरी. विनोद खन्ना अक्सर ही अपने किरदार में इतना डूब जाते थे कि उन्हें कुछ याद ही नहीं रहता था. दो बार विनोद इंडस्ट्री में ऐसा कर चुके थे इस वजह से एक्ट्रेस उनके साथ काम करने से डरने लगी थी.

Tanushree Dutta के साथ बोल्ड सीन करते समय नहीं रुक रहे थे Emraan Hashmi, Kiss करते समय….

इस अभिनेत्री के साथ Emraan Hashmi ने 20 मिनिट तक किया सबसे लम्बा KISS फिर एक्ट्रेस का हुआ था ये हाल

Bollywood से फिर आई बुरी खबर, 28 साल की Divya Choksey नहीं रही, मौत से चंद घंटे पहले लिखा था ये…

Similar News