विद्युत जामवाल की आनस्क्रीन बीवी इस एक्ट्रेस को कर रही डेट, गुपचुप तरीके से कर चुके हैं यह काम
विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म खुदा हाफिज आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनकी बीवी का किरदार एक्ट्रेस शिवालिका ओबराॅय निभा रही हैं।;
विद्युत जामवाल की आनस्क्रीन बीवी इस एक्ट्रेस को कर रही डेट, गुपचुप तरीके से कर चुके हैं यह काम
विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म खुदा हाफिज आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनकी बीवी का किरदार एक्ट्रेस शिवालिका ओबराॅय निभा रही हैं। फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका हैं। जिसे फिल्म क्रिटिक एवं फैंस ने शानदार बताया था। आज जब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म में पर रिलीज हो चुकी है तो फिल्म की एक्ट्रेस शिवलिका ओबराॅय सुर्खियों में हैं।
जब दोस्तों संग रात बिताने Karishma kapoor को पति ने किया था मजबूर, कुछ ऐसे प्रताड़ित होने पर लिया था तलाक
जानकारों की माने तो शिवलिका ने फिल्म में शानदार अभिनय किया हैं। शिवलिका एवं विद्युत जाामवाल की कमेस्ट्री फिल्म में शानदार हैं। शिवलिका खुदा हाफिज फिल्म में विद्युत जामवाल की बीवी बन रोमांस करती नजर आई। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। शिवलिका इस फिल्म के अलावा अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल शिवलिका आॅनस्क्रीन फिल्म में विद्युत जामवाल की बीवी के रूप में रोमांस के अलावा वह रियल लाइफ में भी रोमांस को लेकर चर्चा में रहती हैं।
Naseeruddin shah के साथ बोल्ड सीन कर रोने लगी थी Vidya balan, विद्या के पापा ने कहा तुम्हे शर्म आनी…
खबरों की माने तो शिवलिका टीवी के एक एक्टर को पिछले 3 सालों से डेट कर रही हैं। जिसे लेकर वह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिवलिका उक्त एक्टर से सगाई भी कर चुकी हैं। शिवलिका जिस टीवी एक्टर को डेट कर रही है उनका नाम करम राजपाल। ये दोनों अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते रहते हैं।
बगैर शादी के ही लाॅकडाउन में हनीमून मना रहे बालीवुड के यह सितारे!
बात करें शिवलिका की निजी लाइफ की तो वह फिल्म में अभिनय के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से भी ताल्लुक रखती हैं। वह साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में सहायक निर्देशक का काम करती हैं। शिवलिका की फिल्म खुदा हाफिज की बात करें तो इसमें वह विद्युत की पत्नी नरगिस चैधरी का रोल प्ले कर रही हैं। वह जाॅब की तलाश में अब्रोड जाती है, लेकिन कभी रिटर्न नहीं आती है। जबकि फिल्म में समीर चैधरी के रोल में विद्युत जामवाल नजर आएंगे। जो कि अपनी पत्नी नरगिस को काफी प्यार करते हैं। जिसे बचाने के लिए वह अब्रोड पहुंचते हैं। फिल्म में एक शानदार रोमांस एवं विद्युत का धासू एक्शन देखने को मिलेगा।