Vidyut Jammwal And Nandita Mahtani Get Engaged : विद्युत जामवाल ने अपने गर्लफ्रेंड से कर ली चोरी छुपे सगाई, नेहा धूपिया ने दी बधाई

बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है.;

Update: 2021-09-05 10:39 GMT

Vidyut Jammwa

Vidyut Jammwal-Nandita Mahtani Get Engaged :बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है.बता दे की दोनों के सगाई की चर्चा तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इन दोनों की सगाई को लेकर फैंस कयास लगा रहे थे लेकिन एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के इंस्टाग्राम स्टोरी ने कन्फर्म कर दिया की सच में दोनों ने सगाई कर ली है. 

ताज महल में खुला राज 

जानकारी के मुताबिक विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और उनकी गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) आगरा पहुंचे थे. जहां पर वो दोनों ताज महल में घूमने गए थे. इस दौरान गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani)  के हाँथ में विद्युत् के फैंस ने एक चमकती अंगूठी देखी जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है.

संजय कपूर से था रिश्ता 

बता दे की पेशे से डिजाइनर नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) बिजनेसमैन संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पहली पत्नी है. कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों के बीच तलाक़ हो गया. तलाक क्यों हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. यही नहीं संजय कपूर ने मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) से शादी कर ली थी फिर ये भी शादी जल्द ही टूट गई.

 फिल्मो की शूटिंग में बिजी 

इन दिनों मशहूर एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है. बता दे की खुद हाफिज की सफलता के बाद विद्युत् खुदा हाफिज 2 की शूटिंग कर रहे है. 


Tags:    

Similar News