Vidya Balan को बॉलीवुड वाले कहते थे मनहूस, फिर हुआ कुछ ऐसा की मचा हड़कंप...
Vidya Balan को बॉलीवुड वाले कहते थे मनहूस, फिर हुआ कुछ ऐसा की मचा हड़कंप...मुंबई: बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाने वाली;
Vidya Balan को बॉलीवुड वाले कहते थे मनहूस, फिर हुआ कुछ ऐसा की मचा हड़कंप…
मुंबई: बॉलीवुड में अपने दम पर जगह बनाने वाली Vidya Balan किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. विद्या ने खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. आपको बता दे की विद्या को सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था. लेकिन कहते है न जिसके इरादे मजबूत होते है उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे है की विद्या को बॉलीवुड में मनहूस क्यों कहा जाता था.
जब Ajay Devgan ने अभिषेक के सामने कर दिया था ऐश्वर्या राय को लिप किस, फिर कुछ यूं देखते रह गए काजोल एवं अभिषेक
विद्या का जन्म तमिल परिवार में हुआ था. विद्या ने 15 साल की उम्र से ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था. हलाकि कई कोशिशों के बावजूद विद्या की फिल्मे फ्लॉप होती रही है. इसी बीच विद्या को पहचान फिल्म डर्टी पिक्चर’, ‘इश्किया’ ‘पा’ और ‘कहानी’, से मिली।
लेडी के नाम से मशहूर विद्या ने जब तमिल में एक फिल्म की शूटिंग की तो वह फिल्म ही पूरी बंद हो गई जिसके बाद से उन्हें मनहूस कहा जाने लगा था. लेकिन विद्या ने हार ने मानी और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी.
विद्या बालन ने अपनी कई होते फिल्म देकर ये बता दिया की बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए किसी पहचान की जरूरत नहीं बल्कि अपने टैलेंट से दुनिया को जीता जा सकता है. विद्या को वैसे बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में भी जाना जाता है.
Salman ने खुलेआम कर दिया Sunny Leone से प्यार का ऐलान, पढ़िए …
अमिताभ बच्चन पर इसलिए फिदा थी रेखा, सालों बाद खुला नजदीकियों का राज, आज भी बांधती तारीफों के पुल..
जब Akshay Kumar की सरेआम खुल गई थी पैंट की जिप, फिर पत्नी ट्वींकल ने… लोगों ऐसे मचा दिया था बवाल