Varun & Natasha Marriage first pic viral : एक-दूजे के लिए वरूण धवन एवं नताशा दलाल, तस्वीर में पिता डेविड धवन कुछ यूं आर्शिवाद देते आए नजर

Varun & Natasha Marriage first pic viral : वरूण धवन एवं नताशा दलाल अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। 24 जनवरी को वरूण धवन एवं नताशा;

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

Varun & Natasha Marriage first pic viral : वरूण एवं नताशा की शादी पहली तस्वीर आई सामने, इन बाॅलीवुड सेलीब्रिटियों ने दी ऐसे बधाई

Varun & Natasha Marriage first pic viral : वरूण धवन एवं नताशा दलाल अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। 24 जनवरी को वरूण धवन एवं नताशा ने अपने फैमिली एवं खास रिश्तेदारों के बीच 7 फेरे लिए। दोनों सितारों की शादी की तैयारियां काफी दिनों से चल रही थी। अपनी शादी को लेकर ये सितारे काफी सुर्खियों रहे। वरूण एवं नताशा के ढेर सारे फैंस शादी पर नजर गड़ाए रहे, लेकिन मीडिया में इनकी शादी की एक भी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। खबरों की माने अब वरूण धवनं नताशा की शादी हो गई हैं।

लिहाजा खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वरूण धवन ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। वरूण ने इस दौरान दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह पत्नी नताशा के साथ मंडप में बैठे हुए हैं। इस तस्वीर में उनके पिता डेविड धवन बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वह पीछे से फूलों की माला की बारिश करके बेटे वरूण को दाम्पत्ति जीवन की बधाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में वरूण एवं नताशा 7 फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्राईवेसी का रखा गया पूरा ध्यान

आ रही खबरों की माने तो वरूण एवं नताशा की शादी में प्राईवेशी का पूरा ध्यान रखा गया। किसी भी तरह से मीडिया को शादी तक इंट्री नहीं होने दी गई। जब बाॅलीवुड एक्टर वरूण की शादी हो गई। तब वह खुद आकर मीडिया से रूबरू हुए और उन्हें अपनी तस्वीरें दी। इस दौरान सभी मीडिया कर्मियों ने उन्हें वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

कई सालों से रहे रिलेशनशिप में

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वरूण एवं नताश कई सालों से रिलेशनशिप में रहे। एक इंटरव्यू के दौरान वरूण ने खुद कहा था कि हमारी शादी की खबरें पिछले दो सालों से सुर्खियों में हैं। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते यह संभव नहीं हो सका। बात रहीं साल 2020 में तो यह साल काफी अनिश्चिता भरा रहा। बता दें कि वरूण एवं नताशा दलाल 6वीं क्लास से बचपन के दोस्त थे। अब यह बचपन की दोस्ती एक मजबूत रिश्ते में जा बंधी है। वरूण एवं नताशा अब पति-पत्नी हो गए हैं।

वरुण-नताशा की शादी में अमिताभ बच्चन के परिवार को नहीं मिला न्योता, खबर आपको चौका कर रख देगी…

बधाईयों का लगा तांता (these Bollywood celebrity congratulations)

वरूण धवन एवं नताशा दलाल की शादी की पहली तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लग गया हैं। श्रद्धा कपूर ने वरूण धवन एवं नताशा दलाल को शादी की बधाई दी तो वहीं अनुष्का शर्मा ने लिखा कि शादी की ढेरों बधाईयां। मैं दुआ करती हूं आप जीवनभर खुशहाल रहे और ढेर सारी खुशियां आपको मिले। इसी तरह परिणीति चोपड़ा ने बधाई हो बीडही एवं नताशा।

रणवीर कपूर ने जब पहली बार ऐश्वर्या को देखा तो टूटने लगे थे तारे, जानिए वजह..

इसी तरह करण जोहर ने दिल की ढेर सारी इमोजी शेयर करके वरूण एवं नताशा को शादी की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि अभी तक बाॅलीवुड की ढेर सारी सेलीब्रिटियों ने वरूण धवन एवं नताशा दलाल को शादी की बधाईयां दे चुके हैं। जिसमें एमी जैक्शन, मनीष पाॅल, टाइगर श्राफ जैसे कई दिग्गज सेलेब्स शामिल हैं।

कभी अक्षय कुमार से मिले धोखे से बेहद गुस्सा थी शिल्पा शेट्टी, कहा अब मैं उसके साथ..

जब Kiss करते समय माधुरी दीक्षित के होंठ को काटता रह गया ये एक्टर, माधुरी बोली छोड़ दो मुझे…

Imran Hashmi के इस गंदे कमेंट से गुस्सा हो गई थी Aishwarya rai, इस फिल्म को साथ काम करने से कर दिया था इंकार

Similar News