बोल्ड किरदार निभाने वाली उर्वशी रौतेला की 'Virgin Bhanupriya', दर्शकों को लुभा रहा है उनका ये नया अवतार
अक्सर बोल्ड किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली उर्वशी रौतेला एक नए अंदाज में दिखने वाली हैं. रौतेला स्टारर कॉमेडी फिल्म 'Virgin Bhanupriya' अब;
मुंबई. पिछले कुछ सालों में भारत में सेक्सुअल किरदारों को लेकर काफी खुलापन आ रहा है, खासकर कि इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहीं वेब सीरीज में. अब अक्सर बोल्ड किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली उर्वशी रौतेला एक नए अंदाज में दिखने वाली हैं. रौतेला स्टारर कॉमेडी फिल्म 'Virgin Bhanupriya' अब लोगों को गुदगुदा रही है.
बोल्ड किरदारों में अपनी छाप छोड़ चुकी उर्वशी रौतेला 'Virgin Bhanupriya' में एक अलग अवतार में नजर आ रही हैं. यह फिल्म Zee5 की कॉमेडी फिल्म है. जिसमें उर्वशी रौतेला मुख्य किरदार में हैं. इसमें भानुप्रिया, एक 24-वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट जिसने अब अपनी वर्जिनिटी से पीछा छुड़ाने की ठान ली है. Virgin Bhanupriya इसी किरदार के इर्द गिर्द घूमती है.
एक्ट्रेस Mamta Kulkarni ने Akshay Kumar के साथ तोड़ी थी कामुक सीन की हदे, ड्रग रैकेट और अंडरवर्ल्ड डॉन से जुड़ बन गई ‘गॉडमदर’, अब बन रही बायोपिक
इस फिल्म में गजब के किरदार हैं और मजेदार डायलॉग, जो पूरे समय तक दर्शकों को बांधे भी रखते हैं और हंसा हंसा कर लोट पोट कर देते हैं. साथ ही महिलाओं की सेक्सुएलिटी को संवेदनशील तरीके से समझने के लिए भी प्रेरित करेगी.
भानुप्रिया अपने इस मिशन में अकेली नहीं है. उसके साथ हैं दो अनुभवी सलाहकार, उसकी बेस्ट फ्रेंड रकुल और उसकी मां, जो कदम-कदम पर उसका हौंसला बढ़ाते हैं. जब एक टैरो कार्ड रीडर यह भविष्यवाणी करता है कि भानुप्रिया की किस्मत में वर्जिन रहना ही लिखा है तब वो अपने दुर्भाग्य को बदलने का ज़िम्मा खुद लेती है.
तभी एंट्री होती है एक ज्योतिषी की, जो भानुप्रिया को अपने मिशन में सफलता पाने का एक अनूठा रास्ता बताता है. और यहाँ से फिल्म की कहानी एक ऐसा मज़ेदार मोड़ ले लेती है जिसे देख कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
Bollywood दुनिया का काला सच, जब शूटिंग के दौरान साजिद ने बिपाशा से रात को मिलने और सम्बन्ध बनाने के लिए कहा फिर मचा था हड़कंप
'Virgin Bhanupriya' एक हल्की-फुल्की फिल्म है जो कभी दर्शकों को गुदगुदाएगी, तो कभी उन्हें पेट पकड़ कर हंसने के लिए मजबूर कर देगी. देखने वालों को भानु और उनके पिता के बीच का खट्टा मीठा रिश्ता भी काफी पसंद आएगा. अगर आप कॉमेडी फिल्में पसंद करते हैं तो इस वीकेंड 'Virgin Bhanupriya' देखना ना भूलें.