Upcoming Movies After Brahmastra: ब्रह्मास्त्र के बाद सितम्बर में कौन सी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं

Upcoming Movies After Brahmastra: सितम्बर में सिर्फ ब्रह्मास्त्र ही नहीं है जो धामल मचाने वाली फिल्म है अभी तो पूरा सितम्बर बाकी है;

Update: 2022-09-12 07:23 GMT

Upcoming Bollywood Movies After Brahmastra: ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को रिलीज हुई और तीन दिन में 250 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर डाली, अभी तो माहौल कुछ ऐसा है कि खुद बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज को ब्रह्मास्त्र की टिकट नहीं मिल रही है. इस साल की बड़ी फ़िल्में जैसे KGF, RRR, The Kashmir Files का हाइप बना था वैसे ही ब्रह्मास्त्र देखने के लिए बॉक्स ऑफिस में लाइने लग रही हैं. लेकिन ब्रह्मास्त्र एकलौती सितम्बर की ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं है, अभी बहुत सारा एंटरटेनमेंट बाकी है. ब्रह्मास्त्र के बाद अभी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. 

Upcoming Movies In Septmber:

चुप


Chup Movie Release Date: सनी देओल (Sunny Deol) की नई फिल्म चुप 23 सितम्बर को रिलीज होगी

विक्रम वेधा


Vikram Vedha Release Date: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज होगी

धोखा-द राउंड कॉर्नर


Dhokha The Round Corner: आर माधवन (R Madhvan) और अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) की फिल्म धोखा द राउंड कॉर्नर 23 सितम्बर को रिलीज होने वाली है

पी एस 1


PS-1 Movie Release Date: सितम्बर में मणिरत्नम (Mani Ratnam) द्वारा निर्देशित फिल्म पोन्नियन सेलवन (Ponniyin Selvan) का पहला पार्ट यानी PS 1 रिलीज होने वाला है. 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म है जिसमे चियां विक्रम (Chiyan Vikram) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Ray Bachchan) जैसे कई बड़ी कास्ट है

सितम्बर में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म

Upcoming Hollywood Movies In September 2022:

अवतार



 

Avatar Rerelease Date: 2009 में रिलीज हुई दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म AVATAR का दूसरा पार्ट Avatar The Way Of Water इसी साल दिसम्बर में रिलीज होने वाला है. लेकिन डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन (James Cameron) ने 23 सितम्बर के दिन अपनी पहली फिल्म Avatar के री-रिलीज करने की तैयारी बनाई है



Tags:    

Similar News