शिल्पा शेट्टी की गहरी दोस्त थी ट्विंकल खन्ना, अक्षय ने इस्तेमाल कर दिया था शिल्पा को धोखा, शिल्पा का बिगड़ गया था मानसिक संतुलन, फिर...
शिल्पा शेट्टी की गहरी दोस्त थी ट्विंकल खन्ना, अक्षय ने इस्तेमाल कर दिया था शिल्पा को धोखा, शिल्पा का बिगड़ गया था मानसिक संतुलन, फिर...;
शिल्पा शेट्टी की गहरी दोस्त थी ट्विंकल खन्ना, अक्षय ने इस्तेमाल कर दिया था शिल्पा को धोखा, शिल्पा का बिगड़ गया था मानसिक संतुलन, फिर…
बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने फिटनेस में ध्यान दे रही है. शिल्पा शेट्टी हमेशा सोशल मीडिया रहने वाली एक्ट्रेस है. आज हम बात करने जा रहे है शिल्पा के पहले बॉयफ्रेंड एक्टर अक्षय कुमार और दोस्त ट्विंकल खन्ना की. शिल्पा अक्षय कुमार के द्वारा मिले धोखे को कभी भूल नहीं पाई थी और आज भी उसे याद करके वो रोती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा ने फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी. फिल्म बाजीगर में शिल्पा के साथ मशहूर एक्टर और किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान थे. पहली ही फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में नाम कमा लिया था. बॉलीवुड में उस वक़्त अगर किसी का अफेयर चर्चा में रहा तो वो है अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का.
कभी निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछने पर जया बच्चन पर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, फिर ऐसे किया था रिएक्ट
जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार उन दिनों बॉलीवुड के मशहूर एक्टरो में गिने जाते थे. अक्षय के पीछे कई एक्ट्रेस लगी हुई थी. इस बीच अक्षय के करीब रवीना टंडन आई लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और दोनों ने अलग रहें का फैसला कर लिया था. इसके बाद अक्षय की जिंदगी में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की एंट्री हुई और दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब आ गए थे. अक्षय और शिल्पा ने बॉलीवुड में एक से एक सुपरहिट फिल्मे दी. जिसमे इंसाफ, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और धड़कन जैसी फिल्मो में दोनों ने धमाल मचा दिया और दोनों की जोड़ी को फैंस पसंद भी करने लगे थे.
इस दौरान खबर आने लगी की अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी के साथ-साथ शिल्पा की दोस्त ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे। इसी बीच शिल्पा के नाक के नीचे दोनों एक दूसरे से मिलते रहे और शिल्पा को दोनों के अफेयर की हवा तक नहीं लगी. वक़्त बीतने के साथ अक्षय के कारनामे से शिल्पा को उनपर शक होने लगा और फिर फिल्म धड़कन की शूटिंग के दौरान ही दोनों का ब्रेकअप गया था. शिल्पा ने अपने आपको काबू करके फिल्म की शूटिंग पूरी की थी.
जब Nora Fatehi को डायरेक्टर ने घर बुलाकर की थी ऐसी हरकत, फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस, छोड़ देना चाहती थी भारत, फिर..
अक्षय से ब्रेकअप के बाद शिल्पा शेट्टी टूट गई और रोते हुए कई महीने निकाल दिए इसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा अक्षय कुमार पर बहुत भड़की और सोशल मीडिया में लाइव होकर पूरी भड़ास निकाल डाली। शिल्पा ने कहा की ब्रेकअप के बाद वो पूरी टूट चुकी थी और मानसिक तौर से वो अपना संतुलन खो बैठी थी. अक्षय की यादो ने उन्हें कही का नहीं छोड़ा था. उनकी याद से बाहर निकलने पर शिल्पा ने कहा की मेरे माँ-पापा ने बहुत साथ दिया था.
शिल्पा यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा की अक्षय कुमार ने उन्हें कही का नहीं छोड़ा और इमोशनल इस्तेमाल के साथ अपनी जरूरत को पूरा किया था. शिल्पा ने कहा की उन्हें ये याद है की अक्षय किसी के लिए मुझे छोड़ दिया। और उन्होने मुझे शादी के भी सपने दिखाए थे. हर वक़्त वो मेरा वो मेरा सिर्फ इस्तेमाल कर रहे थे.
शिल्पा ने आगे कहा की प्यार के आगे मै नतमस्तक थी और वो मुझे बेवकूफ बनाये जा रहा था. ऐसा भी प्यार करके कोई धोखा देता है. ये मेरे लिए बहुत ही दर्दनाक पल था.
सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स मामले पर कार्रवाई जारी, NCB की हिरासत में अभिनेत्री Shweta Kumari
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय पर हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बची कृति सेनन